The Indrani Mukerjea Story: शीना बोरा हत्याकांड के अब एक-एक राज से पर्दा उठ जाएगा. 'द इंद्राणी मुखर्जी: बरीड ट्रुथ' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में शीना बोरा की मौत, इंद्राणी की गिरफ्तारी से लेकर हर पहलू को बारीकी से दिखाया गया है. इस ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4 एपिसोड की है कहानी
ये सीरीज इंद्राणी मुखर्जी की किताब 'अनब्रोकन: द अनटोल्ड स्टोरी' पर बेस्ड है. ये साल 2023 में पब्लिश हुई थी. इस सीरीज का निर्देशन उराज बहल और शाना लेवी ने किया है. जबकि निर्माण मेकमेक और इंडिया टुडे ग्रुप ने किया है. ये सीरीज 23 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. 



 


खुलेंगे कई राज
शीना बोरा मर्डर केस की ये सीरीज कई राज से पर्दा उठाएगी. इसमें शीना बोरा के मर्डर से लेकर इंद्राणी की गिरफ्तारी और जेल में उनके साथ किए गए सुलूक को लेकर भी पर्ते खोलेगी. इस सीरीज के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है. शीना बोरा हत्याकांड सालों तक मीडिया लाइमलाइट में रहा और लंबे वक्त तक इंद्राणी भी आरोप में जेल में रहीं. हालांकि अभी इंद्राणी जमानत पर बाहर है. खास बात है कि इस सीरीज में इंद्राणी के साथ-साथ उनके परिवार, वकीलों और मामले को उजागर करने वाले अन्य लोगों के भी इंटरव्यू देखने को मिलेंगे.


साल 2012 में हुई थी शीना की हत्या


शीना बोरा हत्याकांड साल 2012 का है. इस केस में इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति पीटर मुखर्जी का नाम सामने आया था. दरअसल, इस केस का खुलासा तब हुआ जब मुंबई पुलिस ने श्याम राय को अवैध बंधू रखे के आरोप में गिरफ्तार किया. पूछताछ में श्याम ने शीना बोरा मर्डर केस के बारे में बताया. श्याम ने पुलिस को बताया कि साल 2012 में शीना की हत्या उसकी मां इंद्राणी ने गला दबाकर हत्या कर दी थी. जांच में पता चला कि शीना अपनी मां को मुंबई में घर दिलाने के लिए ब्लैकमेल कर रही थी. हालांकि इंद्राणी ने सबको ये बताया कि शीना अमेरिका चली गई है. इसके बाद इंद्राणी और पीटर को जेल भेजा गया. ट्रॉयल के दौरान पीटर और इंद्राणी का तलाक भी हो गया था.