ZEE5 पर 'द शोले गर्ल': आज से देखिए 'नकली बंसती' की असली कहानी
topStories1hindi504736

ZEE5 पर 'द शोले गर्ल': आज से देखिए 'नकली बंसती' की असली कहानी

रेशमा पठान की जिंदगी पर आधारित एक वेब सीरीज बनाई गई है, जो आज से ZEE5 पर स्ट्रीम होगा.

ZEE5 पर 'द शोले गर्ल': आज से देखिए 'नकली बंसती' की असली कहानी

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दकी के साथ फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस बिदिता बेग जल्द ही अब उस किरदार में नजर आने वाली हैं, जो बेहद रोचक है. क्या आपने रेशमा पठान का नाम सुना है, सुना ही होगा... रेशमा ने सबसे चर्चित फिल्म 'शोले' में हेमा मालिनी की बॉडी डबल का किरदार निभाया था. यही नहीं रेशमा बॉलीवुड फिल्मों की पहली स्टंड वूमन थीं. अब रेशमा की जिंदगी पर आधारित एक वेब सीरीज बनाई गई है, जो आज (8 मार्च) से ZEE5 पर स्ट्रीम होगा.


लाइव टीवी

Trending news