'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के इन 5 डायलॉग को सुन, नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
Advertisement

'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के इन 5 डायलॉग को सुन, नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

फिल्म में अक्षय कुमार 'केशव' का किरदार निभा रहे हैं और भूमि पेडनेकर फिल्म में 'जया' का किरदार निभा रही हैं. 

'बीवी पास चाहिए तो घर में संडास चाहिए'- फिल्म का एक डायलॉग (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म है. फिल्म, पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान पर आधारित है. बता दें कि यह डायरेक्टर श्री नारायण सिंह की डेब्यू फिल्म है लेकिन उन्होंने इसे बखूबी डायरेक्ट किया है. उन्होंने फिल्म में डायलॉग के महत्व को भी समझा है और उन्होंने फिल्म को इस तरह से बनाया है कि लोग खुद को आसानी से इससे कनेक्ट कर सकें. फिल्म में हल्के-फुल्के तरह से गहरी बातों को कहा गया है. यूं तो फिल्म में ऐसे बहुत से संवाद हैं लेकिन फिलहाल हम आपको फिल्म के ऐसे डायलॉग्स बताने वाले हैं जिन्हें सुन कर आप भी हंसी के ठहाके लगाने लगेंगे. 

 बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार 'केशव' का किरदार निभा रहे हैं और भूमि पेडनेकर फिल्म में 'जया' का किरदार निभा रही हैं. 

1. केशव अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के समय पर अपना ऊसूल बताते हुए कहते हैं- 'पराया टीवी और पराई बीवी कभी ऑन न करना'.

fallback

2. केशव, जया से पहली मुलाकात के समय पर कहते हैं- 'बदतमीज कह दो मैडम... भाई साहब न कहो प्लीज'.

Akshay Kumar, Bhumi Pednekar

3. जब केशव अपने पिता से घर में संडास बनाने के लिए कहता है तो उनका जवाब होता है- 'जिस आंगन में तुलसी लगती है वहां शौच करना शुरू कर दें'.

fallback

4. जया टॉयलेट बनवाने की मांग पर अड़ जाती है तो केशव और उसका भाई कहता है- 'उन्होंने तो मेरी किस्मत गुसलखाने में लिखी होगी, और ऊपर से फ्लश और कर दिया होगा'. 

fallback

5. केशव जब अपने हालात से थकने लगता हैं तो कहता है- 'बीवी पास चाहिए तो घर में संडास चाहिए'. 

यह भी पढ़ें : 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' का पहले दिन प्रदर्शन रहा अच्छा, कमाए 13 करोड़ रुपए

Trending news