इस वीडियो में दो लड़कियां 'बम डिगी डिगी' गाने पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: जैक नाइट एक्स जैस्मिन वालिया का पंजाबी गाना 'बम डिगी डिगी' लोगों को बेहद पसंद आया है. इतना ही नहीं इस गाने का क्रेज इतना ज्यादा युवाओं में बढ़ गया कि कइयों ने तो इस गाने के डांस स्टेप को फॉलो करके अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. बता दें, यही गाना फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में भी हमें देखने को मिला था.
38 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
इन दिनों इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है, जिसे Kriti and Mayura नाम के एक यू-ट्यूब चैनल ने अपलोड किया है. बता दें, इस वीडियो में दो लड़कियां 'बम डिगी डिगी' गाने पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं. दो लड़कियों ने मिलकर इस गाने पर जबरदस्त डांस किया है. इस वीडियो को अब तक 3,877,963 बार देखा जा चुका है और साथ ही काफी प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं. इस वीडियो को 2 अप्रैल 2018 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो पर लगातार व्यूज मिले हैं, साथ ही कमेंट्स भी आ रहे हैं. आप भी देखिए इनके डांस का वीडियो-
सोशल मीडिया आज एक ऐसा माध्यम बन चुका है जहां पर हर कोई उससे जुड़ना चाहता है, क्योंकि इसके माध्यम से आज देश के युवा पूरी दुनिया के सामने अपना टैलेंट दिखाने में सफल साबित हो रहे हैं. जिन लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का कोई मौका नहीं मिल पाता, ऐसे लोगों के लिए सोशल मीडिया आज एक वरदान के रूप में देखा जाता है.