नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) के बेटे आदित्य नारायण (Aditya Narayan) और एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) ने हाल ही में पारिवारिक आयोजन के रूप में शादी की है. बीती रात यानी बुधवार को दोनों का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन हुआ. इस रिसेप्शन में अभिनेता गोविंदा ने अपने पूरे परिवार के साथ शिरकत की वहीं उनके साथ यहां कई सितारे भी नजर आए. अब इस रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. देखिए इस शानदार वेडिंग रिसेप्शन की कुछ झलकियां...
इस पार्टी में दुल्हे के पिता उदित नारायण अलग ही अंदाज में नजर आए. वह लगातार बेटे की शादी की खुशी में झूमते नाचते दिखाई पड़े. वहीं जमानत मिलने के बाद पहली बार भारती सिंह और उनके पति हर्ष भी यहां नजर आए.
इस पार्टी में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के साथ पहुंचे. गोविंदा यहां काफी कूल अंदाज में नजर आए.
आपको बता दें कि मंगलवार को आदित्य अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्रेता अग्रवाल संग शादी के बंधन में बंध गए. आदित्य नारायण (Aditya Narayan) और श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) ने इस्कॉन मंदिर से शादी की है. जिसमें सिर्फ 50 लोग ही शामिल हुए.