Arjun Rampal के घर रेड में जब्त हुईं ये चीजें, NCB ने पेशी के लिए बुलाया
Advertisement

Arjun Rampal के घर रेड में जब्त हुईं ये चीजें, NCB ने पेशी के लिए बुलाया

अभिनेता के निवास की तलाशी ऐसे वक्त की गयी जब एक दिन पहले ही एनसीबी ने उपनगरीय क्षेत्र जुहू में बॉलीवडु निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के घर से कथित रूप से गांजा मिलने के बाद उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया था.

Arjun Rampal के घर रेड में जब्त हुईं ये चीजें, NCB ने पेशी के लिए बुलाया

नई दिल्ली: स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने बॉलीवुड में मादक पदार्थों के कथित इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में सोमवार को यहां अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के घर की तलाशी ली और उनसे 11 नवंबर को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी के अनुसार, मुम्बई के उपनगरीय इलाके में 47 वर्षीय अभिनेता के घर की तलाशी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये गये. एनसीबी सूत्रों के अनुसार, रामपाल को समन भी जारी किये गये और उन्हें 11 नवंबर को उसके सामने पेश होने के लिए कहा गया.

अभिनेता के निवास की तलाशी ऐसे वक्त की गयी जब एक दिन पहले ही एनसीबी ने उपनगरीय क्षेत्र जुहू में बॉलीवडु निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के घर से कथित रूप से गांजा मिलने के बाद उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया था.

एनसीबी के मुम्बई क्षेत्र के निदेशक समीर वानखेड़े ने रविवार को बताया था कि फिरोज नाडियाडवाला को दिन में पेश होने के लिए समन जारी किया गया था लेकिन वह पेश नहीं हुए. उन्होंने कहा था,  'हमने फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांसेज एक्ट (एनडीपीएस) के तहत गिरफ्तार किया है. जांच चल रही है.'

अधिकारियों ने बताया कि रविवार को एनसीबी की टीम ने नाडियाडवाला के निवास की तलाशी ली और 10 ग्राम गांजा जब्त किया था. यह गांजा वाहिद अब्दुल कादिर शेख उर्फ सुल्तान नामक व्यक्ति से खरीदा गया था जिसे पहले गिरफ्तार किया जा चुका है.

बता दें, रविवार को ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद को गिरफ्तार किया था. आज उनकी कोर्ट में पेशी हैं. सोमवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एनसीबी ने शबाना को कोर्ट में पेश करने से पहले उनका सरकारी अस्पताल में मेडिकल चेकअप करवाया. इस घटनाक्रम से पूरा बॉलीवुड हैरान है. एनसीबी ने नाडियाडवाला के जुहू स्थित घर और अन्य स्थानों से 717.1 ग्राम गांजा, 74.1 ग्राम चरस और 95.1 ग्राम एमडी (व्यावसायिक मात्रा) बरामद की. इसके अलावा पेडला वाहिद ए कादिर उर्फ सुल्तान के यहां से 10 ग्राम गांजा बरामद किया है.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news