नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar), तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) जैसे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और लोगों से इस निर्णय को स्वीकार करने और इसका मान रखने की अपील की. सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को क्रेंद्र को तीन महीने के भीतर एक ट्रस्ट बनाने का निर्देश दिया, जो अयोध्या में विवादित स्थल पर मंदिर बनाएगा.
सर्वसम्मत फैसले में, प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच-सदस्यीय पीठ ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड, जो इस टाइटल सूट के पक्षकार थे, उन्हें मस्जिद बनाने के लिए कहीं और वैकल्पिक भूमि दी जानी चाहिए. इस ऐतिहासिक फैसले के बाद हैशटैगअयोध्या ने ट्रेंड करना शुरू कर दिया. इस पर अपनी राय साझा करने के लिए बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी ट्विटर का इस्तेमाल किया.
आइए देखते हैं कुछ बॉलीवुड हस्तियों की प्रतिक्रियाएं:
तापसी पन्नू
#AYODHYAVERDICT hail Supreme Court! Let the needful be done. Now moving towards working on issues that will help our nation become the BEST place to LIVE in.
— taapsee pannu (@taapsee) November 9, 2019
अयोध्या के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की सराहना. आवश्यक कदम उठाए जाएं. अब उन मुद्दों पर काम करने की दिशा में कदम बढ़ाते हैं जो हमारे देश को रहने योग्य सबसे बेहतर जगह बनाने में मदद करेंगे.
फरहान अख्तर
Humble request to all concerned , please respect the Supreme Court verdict on #AyodhyaCase today. Accept it with grace if it goes for you or against you. Our country needs to move on from this as one people. Jai Hind.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) November 9, 2019
इससे संबंधित सभी से विनम्र निवेदन, आज अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें. चाहें यह आपके पक्ष में हो या विपक्ष में, इसे गौरव के साथ स्वीकार करें. एक इंसान के तौर पर हमें इससे अब आगे बढ़ने की जरूरत है. जय हिंद.
मधुर भंडारकर
Welcome the fair verdict over the #AyodhyaCase by Hon. Supreme Court. Finally the long pending issue will be resolved now.
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) November 9, 2019
अयोध्या मसले पर सम्माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिए गए सही फैसले का स्वागत करता हूं. लंबे समय से विचाराधीन मुद्दे का अन्तत: समाधान हुआ.
कुणाल कपूर
This is a time for peace and healing. Let's be sensitive to each other and build a more inclusive and unified India #AYODHYAVERDICT
— Kunal Kapoor (@kapoorkkunal) November 9, 2019
यह शांति और सद्भावना बनाए रखने का वक्त है. एक-दूसरे के प्रति संवेदनात्मक रवैया अपनाएं और एक अधिक समावेशी व एकीकृत राष्ट्र का निर्माण करें.
विवेक आनंद ओबेरॉय
No one could have said it better than the great father of our nation!
Let us honour the Mahatma by keeping peace and staying united always #RamMandir #BabriMasjid #AyodhyaJudgment #AyodhaVerdict pic.twitter.com/9Q5VPAgZy6
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) November 9, 2019
हमारे महान राष्ट्रपिता से बेहतर बात कोई नहीं कह पाया है. शांति कायम कर और हमेशा एकजुट रहकर महात्मा को सम्मान प्रदान करें.
ये वीडियो भी देखें: