इंटरनेट पर छाए तस्वीरों और वीडियोज में एक महिला प्रशंसक को पीछे से निक के पैर को पकड़ते और उन्हें छूते हुए देखा जा सकता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: लॉस एंजेलिस में जोनस ब्रदर्स के एक कॉन्सर्ट में एक महिला प्रशंसक गायक-अभिनेता निक जोनस (Nick Jonas) के साथ अजीब ढंग से पेश आ रही थी. डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वक्त इंटरनेट पर छाए तस्वीरों और वीडियोज में एक महिला प्रशंसक को पीछे से निक के पैर को पकड़ते और उन्हें छूते हुए देखा जा सकता है.
वायरल हो रहा वीडियो
खबरों के मुताबिक, निक उस महिला पर भड़क गए और उन्हें खरी खोटी भी सुनाई, जिसके बाद निक फिर से अपने भाइयों के साथ परफॉर्म करने लगे. यह वाकया पिछले हफ्ते का है, जब जोनस भाई अपने हैपीनेस बिगिंस टूर के एक हिस्से के रूप में हॉलीवुड बाउल में परफॉर्म कर रहे थे.
WTF this is very disrespectful!! pic.twitter.com/he2KGmm2qS
— Nick Jonas FAN (@NickJDaily) October 22, 2019
बता दें, बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने पिछले साल निक जोनस से शादी रचाई थी, जिसके बाद से लेकर अब तक वह सुर्खियों में हैं. सुर्खियों में रहने की वजह हैं इनकी तस्वीरें. जी हां, सोशल मीडिया पर आए दिन इन दोनों की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. वहीं, शादी के बाद प्रियंका काफी दिनों तक बड़े पर्दे से दूर नजर आईं और हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल करने में असफल साबित हुई. इस फिल्म उनके साथ फरहान अख्तर लीड रोल में नजर आए थे.