रूसी सेना के कैडेट्स का यह VIDEO हुआ वायरल, एक साथ गाते दिखे 'ऐ वतन... ऐ वतन'
topStories1hindi603399

रूसी सेना के कैडेट्स का यह VIDEO हुआ वायरल, एक साथ गाते दिखे 'ऐ वतन... ऐ वतन'

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा यह वीडियो मास्को में एक इवेंट के दौरान बनाया गया है.

रूसी सेना के कैडेट्स का यह VIDEO हुआ वायरल, एक साथ गाते दिखे 'ऐ वतन... ऐ वतन'

नई दिल्ली: 1965 में बनी फिल्म 'शहीद (Shaheed)' का गाना 'ऐ वतन... ऐ वतन' आज भी जब हम सुनते हैं तो हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. देशभक्ति से लबरेज इस गाने को मोहम्मद रफी ने गाया था. अब इस गाने की गूंज देश के बाहर भी जा चुकी है. इस गाने में इतना ज्यादा जोश है कि अब इसे रूसी सेना के कैडेट्स ने गाया है. रूस में हुए एक कार्यक्रम के दौरान रूसी सेना के कैडेट्स का 'ऐ वतन... ऐ वतन' गाते हुए एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. 


लाइव टीवी

Trending news