VIDEO: शाहरुख के इस अंदाज पर फिदा हुए राजकुमार, कहा- 'यह पल यादगार बन गया'
इस वीडियो में शाहरुख फिल्म 'स्त्री' से राजकुमार के एक संवाद को दोहराते और उनके गाल को चुमते नजर रहे हैं.
Trending Photos

नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने जब राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की फिल्म 'स्त्री' से उनके एक संवाद को दोहराया और उन्हें चूमा, तो राजकुमार के लिए यह पल जिंदगी भर के लिए यादगार बन गया. राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो साझा किया है जहां वह शाहरुख संग नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में शाहरुख फिल्म 'स्त्री' से राजकुमार के एक संवाद को दोहराते और उनके गाल को चुमते नजर रहे हैं.
काफी खुश दिखाई दे रहे हैं राजकुमार
शाहरुख को अपनी प्रेरणा मानने वाले राजकुमार इस वीडियो में काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के साथ राजकुमार ने लिखा, "बचपन से मैं उनके संवादों को बोलता आ रहा हूं और इस बार जब उन्होंने मेरे संवाद को बोलने का निश्चय किया तो यह वाकई में एक बेहतरीन एहसास रहा. आपके जैसा कोई भी नहीं है एसआरके सर. एक एक्टर बनने के लिए आपने मुझे प्रेरित किया. हमेशा से आपका बड़ा फैन रहा हूं."
इस वीडियो में शाहरुख 'स्त्री' में राजुकमार के डायलॉग 'विक्की प्लीज' को मजाकिया अंदाज में कहते दिख रहे हैं. 5 घंटे के अंदर इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
More Stories