इस वायरल वीडियो को खुद सनी ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह समंदर किनारे पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को खुद सनी ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह समंदर किनारे पोज देती हुई नजर आ रही हैं. दो दिनों पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
'रागिनी एमएमएस रिटर्न सीजन-2' में नजर आएंगी सनी
बता दें, सनी लियोनी एक बार फिर 'रागिनी एमएमएस रिटर्न सीजन-2' में नजर आने वाली हैं. सनी इस फिल्म के प्रमोशन में लग गई हैं और लगातार इससे जुड़े वीडियो शेयर कर रही हैं.
गौरतलब है कि सनी सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैन्स के साथ वह इसके जरिए हमेशा जुड़ी रहती हैं. अब जल्द ही वह 'रागनी एमएमएस रिटर्न 2' के जरिए फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं. बता दें कि ये 'रागिनी एमएमएस' का दूसरा सीजन है. इसमें वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल भी हैं.