मुंबई की मूसलाधार बारिश बनी टाइगर श्रॉफ के लिए आफत! बोले- 'तैरकर घर जाउंगा'
Advertisement
trendingNow1558588

मुंबई की मूसलाधार बारिश बनी टाइगर श्रॉफ के लिए आफत! बोले- 'तैरकर घर जाउंगा'

मुंबई में शुक्रवार रात से ही तेज बारिश शुरू हो गई जो शनिवार को भी जारी रही, अब यह बारिश टाइगर श्रॉफ के लिए बड़ी मुसीबत बन चुकी है...

फिल्म 'वॉर' इस साल अक्टूबर में रिलीज होने की उम्मीद है, फोटो साभारः Instagram@Tiger Shroff

नई दिल्ली: इन दिनों मुंबई में बारिश का कहर जमकर जारी है. इस बारिश में आम इंसान हों या फिल्मी सितारे सभी की हालत खराब है. बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ शनिवार को मुंबई में हुई भारी बारिश के कारण बीच रास्ते ही फंस गए, जिससे उन्हें दोपहर को वापस घर लौटना पड़ा. 

मुंबई में शुक्रवार रात से ही तेज बारिश शुरू हो गई जो शनिवार को भी जारी रही. इससे शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है, जिसके कारण ट्रैफिक फंसा हुआ है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके बाद कई उड़ानें भी रद्द करनी पड़ी. 'बाघी-2' के अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर खुद की एक तस्वीर साझा की और इसे कैप्शन दिया, "मुझे लगता है कि आज सिर्फ घर पर ही तैरना है." 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

I think i’ll just swim home today... 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

जहां टाइगर बारिश में फंसते दिख रहे हैं, वहीं एक और अदाकारा ईशा कोप्पिकर मौसम का आनंद ले रही हैं. अभिनेत्री ने खुद की एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, "बारिश के लिए धन्यवाद. बारिश के साथ होने वाली तेज आवाज से मुझे प्यार है. क्योंकि मुझे पता है कि हमें और अधिक बारिश देखने को मिलने वाली है. बारिश की हर बूंद एक उपहार की तरह लगती है."

टाइगर श्रॉफ को आखिरी बार पुनीत मल्होत्रा की 'स्टूडेंट ऑफ दि ईयर-2' में देखा गया था. वह वर्तमान में सिद्धार्थ आनंद की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'वॉर' की रिलीज के लिए तैयार हैं, जहां वह ऋतिक रोशन और वाणी कपूर के साथ नजर आएंगे. फिल्म इस साल अक्टूबर में रिलीज होने की उम्मीद है. (इनपुट आईएएनएस से भी)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news