TikTok पर छाई है ये मधुबाला, देखकर आप भी खा जाएंगे धोखा! देखिए VIDEOS
Advertisement
trendingNow1585592

TikTok पर छाई है ये मधुबाला, देखकर आप भी खा जाएंगे धोखा! देखिए VIDEOS

बॉलीवुड में लाख खूबसूरत एक्ट्रेस आ जाएं लेकिन मधुबाला (Madhubala) जलवा आज भी बरकरार है, लोग उनकी एक एक तस्वीर को बार बार देखते हैं. ऐसे में TikTok पर इन दिनों एक नई मधुबाला की अदाएं छाई हुई हैं... 

हूबहू मधुबाला लगती हैं ये टिकटॉक स्टार, फोटो साभार: वीडियो ग्रैब

नई दिल्ली: बॉलीवुड में लाख खूबसूरत एक्ट्रेस आ जाएं लेकिन मधुबाला (Madhubala) जलवा आज भी बरकरार है, लोग उनकी एक-एक तस्वीर को बार-बार देखते हैं. ऐसे में TikTok पर इन दिनों एक नई मधुबाला की अदाएं छाई हुई हैं. ये TikTok एक्ट्रेस मधुबाला से इतनी मिलती-जुलती शक्ल की हैं कि लोग अब इन्हें टिकटॉक की मधुबाला (TikTok Ki Madhubala) कहकर बुलाने लगे हैं. 

मधुबाला के पुराने गानों को फिर से VIRAL करने वालीं इन टिकटॉक की मधुबाला (TikTok Ki Madhubala) का नाम है  प्रियंका कंडवाल (Priyanka Kandwal) है. प्रियंका की अदाएं अब TikTok ही नहीं बल्कि ट्विटर और इंस्टग्राम पर भी VIRAL हो चली हैं. इन वीडियो में मधुबाला यानी प्रियंका कंडवाल (Priyanka Kandwal) का अंदाज और उनके एक्सप्रेशंस तारीफ के लायक हैं.

 

 

बता दें कि प्रियंका कंडवाल (Priyanka Kandwal) कोई और नहीं बल्कि एक फेमस टीवी शो 'मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव' की एक्ट्रेस हैं. इस शो में उन्होंने मरियम की बहन का किरदार निभाया था. लेकिन इस शो से ज्यादा पहचान उनके मधुबाला अवतार ने उन्हें दिला दी है.

 

याद दिला दें कि बीते दिनों एक सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ और शाहरुख खान के डुप्लिकेट की तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आए थे.

ये वीडियो भी देखें:

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news