बॉलीवुड में लाख खूबसूरत एक्ट्रेस आ जाएं लेकिन मधुबाला (Madhubala) जलवा आज भी बरकरार है, लोग उनकी एक एक तस्वीर को बार बार देखते हैं. ऐसे में TikTok पर इन दिनों एक नई मधुबाला की अदाएं छाई हुई हैं...
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड में लाख खूबसूरत एक्ट्रेस आ जाएं लेकिन मधुबाला (Madhubala) जलवा आज भी बरकरार है, लोग उनकी एक-एक तस्वीर को बार-बार देखते हैं. ऐसे में TikTok पर इन दिनों एक नई मधुबाला की अदाएं छाई हुई हैं. ये TikTok एक्ट्रेस मधुबाला से इतनी मिलती-जुलती शक्ल की हैं कि लोग अब इन्हें टिकटॉक की मधुबाला (TikTok Ki Madhubala) कहकर बुलाने लगे हैं.
मधुबाला के पुराने गानों को फिर से VIRAL करने वालीं इन टिकटॉक की मधुबाला (TikTok Ki Madhubala) का नाम है प्रियंका कंडवाल (Priyanka Kandwal) है. प्रियंका की अदाएं अब TikTok ही नहीं बल्कि ट्विटर और इंस्टग्राम पर भी VIRAL हो चली हैं. इन वीडियो में मधुबाला यानी प्रियंका कंडवाल (Priyanka Kandwal) का अंदाज और उनके एक्सप्रेशंस तारीफ के लायक हैं.
Dekhne main Bhola hai dil ka Salona #oldsong #madhuba #blackandwhite #hindimovies #BollywoodActress #Bollywood pic.twitter.com/pzQUyRU7Z1
— priyanka kandwal (@priyankakandwal) October 11, 2019
Main Sachi Madhubala jaisi dikhti ailaaa #madhubala #heroine #BollywoodActress #indiancinema pic.twitter.com/M8wnDvVozr
— priyanka kandwal (@priyankakandwal) October 9, 2019
Haal kaisa hai apka #madhubala #oldisgold #movie #Bollywood pic.twitter.com/7YAmUnETpy
— priyanka kandwal (@priyankakandwal) October 8, 2019
बता दें कि प्रियंका कंडवाल (Priyanka Kandwal) कोई और नहीं बल्कि एक फेमस टीवी शो 'मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव' की एक्ट्रेस हैं. इस शो में उन्होंने मरियम की बहन का किरदार निभाया था. लेकिन इस शो से ज्यादा पहचान उनके मधुबाला अवतार ने उन्हें दिला दी है.
Legends are meant to be followed #madhubalaji #evergreenbeauty #BollywoodActress #beautifulactress pic.twitter.com/unC9VVQygj
— priyanka kandwal (@priyankakandwal) August 1, 2018
याद दिला दें कि बीते दिनों एक सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ और शाहरुख खान के डुप्लिकेट की तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आए थे.
ये वीडियो भी देखें: