टीना दत्ता ने को-एक्टर पर लगाया था गलत तरीके से छूने का आरोप, अब बोलीं- 'खत्म हुए मतभेद'
'उतरन' शो से प्रसिद्ध हुई टीना ने एक बयान में कहा कि मोहित और मैंने मतभेदों को सुलझा लिया है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : शो 'डायन' के अपने सह-कलाकार मोहित मलहोत्रा पर शूटिंग के दौरान गलत तरीके से छूने का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री टीना दत्ता का कहना है कि उनके बीच अब मतभेद समाप्त हो गए हैं. 'उतरन' शो से प्रसिद्ध हुई टीना ने एक बयान में कहा कि मोहित और मैंने मतभेदों को सुलझा लिया है. हम नई शुरुआत करने का फैसला किया है. मुझे उनके साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है. हमारी ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री शो के लिए काम करती है और हम शो की बेहतरी के लिए पेशेवर माहौल बनाए रखना चाहते हैं.
टीना दत्ता ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे दर्शक शो (डायन) को पसंद करते हैं और मैं आश्वस्त हूं कि इस नई शुरुआत को सभी सराहेंगे और कोई अटकलें नहीं लगेंगी.
टीना ने इससे पहले दावा किया था कि मोहित को निर्माताओं ने अपना बर्ताव सुधारने के लिए चेतावनी दी है. शो 'डायन' एक अलौकिक ड्रामा सीरिज है, जिसे बालाजी टेलीफिल्मस के बैनर तले एकता कपूर ने बनाया है.
(इनपुट : IANS)