हिना खान ने रणवीर सिंह को कहा Gentleman, फोटो शेयर कर 'सिंबा' के लिए दी बधाई
Advertisement
trendingNow1480028

हिना खान ने रणवीर सिंह को कहा Gentleman, फोटो शेयर कर 'सिंबा' के लिए दी बधाई

हिना ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ नजर आ रही हैं. 

(फोटो साभार- @eyehinakhan)

नई दिल्ली : टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने फैशन स्टाइल को लेकर हमेशा खबरों में रहती हैं. हिना इन दिनों अपनी एक पोस्ट को लेकर फैंस के बीच चर्चा में बनी हुई हैं. हिना ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ नजर आ रही हैं. इस फोटो पर हिना खान ने रणवीर की तारीफ करते हुए उन्हें जेंटलमैन कहा है और उन्हें उनका आने वाली फिल्म के लिए बधाई भी दी है. 

ये फोटो एक अवॉर्ड फंक्शन की है जहां हिना खान हाई हील्स के साथ लॉन्ग गाउन पहनकर गई थीं. फैशन के हाई हील्स और लॉन्ग गाउन की वजह से हिना को चलने में दिक्कत हो रही थी. ऐसे ने रणवीर खुद आगे आकर हिना की मदद की और हिना के दिल को ये बाद छू गई. 

Star Screen Awards: रणवीर को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, पति की स्पीच सुनकर इमोशनल हुईं दीपिका

'कसौटी जिंदगी की 2': कोमोलिका के बाद अब शो में 'आग लगाने' आएंगी ये एक्ट्रेस

बता दें कि हिना पिछले साल बिग बॉस में नजर आई थीं. उसके बाद से हिना अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में रहीं. हाल ही में हिना स्टार प्लस के शो 'कसौटी जिंदगी की' में कामोलिका के रोल में नजर आईं. लेकिन इसी बीच खबरें आ रही हैं कि हिना खान ने ये शो छोड़ दिया है क्योंकि अब वो बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी कर रही हैं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news