Tv की इस फेमस एक्ट्रेस ने खरीदी जैगुआर कार, कीमत उड़ा देगी होश
trendingNow1516286

Tv की इस फेमस एक्ट्रेस ने खरीदी जैगुआर कार, कीमत उड़ा देगी होश

शिवांगी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी देते हुए कुछ फोटोज शेयर की हैं. टीवी की इस चुलबुली एक्ट्रेस ने अपने लिए जैगुआर कार खरीदी है.

Tv की इस फेमस एक्ट्रेस ने खरीदी जैगुआर कार, कीमत उड़ा देगी होश

नई दिल्ली : टीवी पर नायरा के नाम से फेमस एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के घर नया मेंबर आ गया है. शिवांगी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी देते हुए कुछ फोटोज शेयर की हैं. टीवी की इस चुलबुली एक्ट्रेस ने अपने लिए जैगुआर कार खरीदी है. भारत में जैगुआर कार की कीमतें 50 लाख से शुरू होती हैं. शिवांगी की जैगुआर देखकर लग रहा है कि उनका मॉडल XJ है जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

शिवांगी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार की फोटोज और वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि फैमिली में न्यू एडिशन. शिवांगी को उनके फैंस इस पोस्ट पर बधाई दे रहे हैं. 

इंटरनेट पर वायरल हुई इस एक्ट्रेस की तस्वीरें, लोगों ने कहा- 'दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

New addition to the family.. @jaguar  #welcomehomebaby #muchawaited

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है': पारुल चौहान की शादी में पहुंची ऑनस्‍क्रीन बहू नायरा, देखें Inside Photos

बता दें कि शिवांगी जोशी का शो टॉप टीवी टीआरपी के मामले में यह बार्क लिस्ट में हमेशा अपनी जगह बनाए रखता है. शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की जबरदस्त केमिस्ट्री इस शो में देखते ही बनती है. शो में शिवांगी 'नायरा' और मोहसिन 'कार्तिक' का किरदार निभा रहे हैं. शिवांगी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. इंस्टाग्राम पर शिवांगी के 2.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

 

Trending news