बाप-बेटे के रिश्ते पर बनी दो फिल्में, 20 दिसंबर को भिड़ने के लिए तैयार, किसकी होगी बॉक्स ऑफिस पर जीत?
Advertisement
trendingNow12558605

बाप-बेटे के रिश्ते पर बनी दो फिल्में, 20 दिसंबर को भिड़ने के लिए तैयार, किसकी होगी बॉक्स ऑफिस पर जीत?

दिसंबर में कई बड़ी फिल्में दस्तक देने वाली है. जिसमें वनवास, मुसाफा से लेकर बेबी जॉन जैसे बड़े प्रोजेक्ट शामिल है. मगर 20 दिसंबर ऐसा दिन होगा जब दो फिल्में क्लैश होगी. एक शाहरुख खान से जुड़ी है तो दूसरी नाना पाटेकर से.

 

बाप-बेटे के रिश्ते पर बनी दो फिल्में, 20 दिसंबर को भिड़ने के लिए तैयार, किसकी होगी बॉक्स ऑफिस पर जीत?

वैसे तो अभी बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की धुआंधार कमाई जारी है. फिल्म 1000 करोड़ रुपये का कारोबार पूरा कर चुकी है. फिल्म को अभी भी खूब प्यार मिल रहा है. ऐसे ही रहा तो जनवरी से पहले ये फिल्म बॉक्स ऑफिस से हटने का नाम नहीं लेने वाली है. इस बीच दिसंबर में भी कई बड़ी फिल्में शेड्यूल है.

दिसंबर में कई बड़ी फिल्में दस्तक देने वाली है. जिसमें वनवास, मुसाफा से लेकर बेबी जॉन जैसे बड़े प्रोजेक्ट शामिल है. वनवास में जहां नाना पाटेकर की टीम नजर आएगी तो एटली और वरुण धवन बेबी जॉन 25 दिसंबर को रिलीज होगी. वहीं शाहरुख खान की आवाज में मुसाफा द लॉयन किंग भी आ रही है.

20 दिसंबर को क्लैश
20 दिसंबर वो दिन होगा जब दो बड़ी फिल्मों की टक्कर होगी. क्योंकि इस दिन दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, पहली है अनिल शर्मा की फैमिली ड्रामा वनवास, जिसमें उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. दूसरी है शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान की जोड़ी वाली मुफासा. वनवास vs मुसाफा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलेगी.

बाप बेटों के रिश्तों पर फिल्म
अब इन दोनों फिल्मों में एक बात और कॉमन है. दोनों ही फिल्में बाप-बेटे के रिश्तों की गहराई को दर्शाती हैं. जहां मुफासा बच्चों को लुभाने वाली है, वहीं वनवास एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है. अब सवाल यह है कि क्या बच्चे अपने माता-पिता को वनवास दिखाने लेकर जाएंगे, जैसे माता-पिता अपने बच्चों को मुफासा दिखाने लेकर जाएंगे? इन दोनों फिल्मों के जरिए दर्शक बाप-बेटे के रिश्ते के अलग-अलग पहलुओं को समझ और महसूस कर पाएंगे.

शिया मुस्लिम एक्ट्रेस पर आ गया था महाराजा का दिल, खुद के पिता ने तान दिया था तमंचा, कर दिए थे बेटे के सिर के 2 टुकड़े

 

कौन सी फिल्म मारेगी बाजी
दोनों फिल्मों की कहानी और कनेक्शन को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. मुफासा में शाहरुख और आर्यन की आवाज सुनने को मिलेगी. दरअसल शाहरुख खान, महेश बाबू और अर्जुन दास ने मुफासा: द लायन किंग के हिंदी, तेलुगु और तमिल वर्जन में आवाज दी है. अब देखना ये होगा कि आखिर दर्शकों को कौन सी फिल्म पसंद आती है.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news