नोएडा में फिल्म सिटी बनाने के प्रोजेक्ट में आई तेजी, आ गया ये बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow1752074

नोएडा में फिल्म सिटी बनाने के प्रोजेक्ट में आई तेजी, आ गया ये बड़ा अपडेट

अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने नोएडा या जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर फिल्म सिटी बनाने के लिए दो प्रस्ताव उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार को भेजे हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे के सेक्टर- 21 में 1,000 हेक्टेयर जमीन फिल्म सिटी के लिए प्रस्तावित की है. वहीं, नोएडा प्राधिकरण की करीब 500 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की है. गौरतलब है कि 18 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में मंडलीय समीक्षा के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की थी.

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा चिह्नित की गई जमीन 162, 164, 165 और 166 सेक्टरों में है. माहेश्वरी ने कहा, 'लगभग 200 एकड़ जमीन उपलब्ध है और बाकी खरीदी जानी है. फिल्म सिटी परियोजना का प्रस्ताव सोमवार को हमारे पास भेजा गया था.'

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news