‘उरी’ की टीम से मिलीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, ट्वीट पोस्ट पर की तारीफ
Advertisement
trendingNow1489584

‘उरी’ की टीम से मिलीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, ट्वीट पोस्ट पर की तारीफ

 केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की टीम से सेना दिवस पर मुलाकात की. 

(फोटो साभार- @nsitharaman)

नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के अभिनेताओं और अन्य सदस्यों से मंगलवार को सेना दिवस पर मुलाकात की. सेना प्रमुख बिपिन रावत के घर पर आयोजित एक समारोह में यह मुलाकात हुई. फिल्म अभिनेता विक्की कौशल, यामी गौतम, निर्देशक आदित्य धर और निर्माता रोनी स्क्रूवाला यहां पहुंचे थे. सीतारमण ने ट्विटर पर फिल्म के सदस्यों को बधाई दी थी, जिसके बारे में उन्होंने ‘‘काफी तारीफ’’ सुनी है.

केन्द्रीय मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सेना दिवस पर बिपिन रावत के घर... फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की टीम के साथ. उन्होंने लिखा, ‘‘अभी तक फिल्म देखी नहीं है लेकिन काफी तारीफ सुनने को मिल रही है. रोनी स्क्रूवाला, आदित्य धर, विक्की कौशल, यामी गौतम को हमारे सैनिकों की भावनाएं बयां करने वाली फिल्म बनाने के लिए बधाई.’’ 

बॉक्स ऑफिस पर है छाया है 'उरी' का जलवा, 5 दिन में कमाई 50 करोड़ पार

अभिनेता विक्की ने भी मंत्री से मुलाकात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘‘मैम से मिलना सम्मान भरी बात है.’’ वहीं अदाकारा यामी गौतम ने लिखा, ‘‘हम आपसे मिल कर गौरवान्वित हैं और उत्साहवर्धक शब्दों के लिए शुक्रिया. देश के लिए आप जो करते हैं वह अतुलनीय है.’’ 

फिल्म उरी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. उरी हमले में 17 सैनिक मारे गए थे. फिल्म में परेश रावल और मोहित रैना भी हैं. यह 11 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. 

(इनपुट : IANS)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news