B'day : पढ़ाई छोड़कर फरहान अख्तर ने शुरू किया था करियर, मां ने दी थी घर से निकालने की धमकी
जावेद अख्तर और हनी ईरानी के बेटे फरहान अपना जन्मदिन जुड़वा बहन जोया अख्तर के साथ शेयर करते हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटड एक्टर और फिल्म मेकर फरहान अख्तर आज अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. फरहान अख्तर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं. जावेद अख्तर और हनी ईरानी के बेटे फरहान अपना जन्मदिन जुड़वा बहन जोया अख्तर के साथ शेयर करते हैं. जोया बॉलीवुड की फेमस डायरेक्टर हैं. फरहान अख्तर 9 जनवरी, 1974 को मुंबई में एक फिल्मी परिवार में जन्मे थे. फरहान ने बहुत कम उम्र में अपना करियर शुरू कर दिया था.
फरहान अख्तर जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी से है. वे अपनी मां से आज भी बहुत डरते हैं. बचपन में एक बार उनकी मां ने उनसे कहा था कि यदि जिंदगी में कुछ किया नहीं तो घर से निकाल दूंगी. फरहान ने अपने ग्रेजुएशन के दूसरे साल में पढाई अधूरी छोड़ दी थी. उन्होंने रितेश सिधवानी के साथ मिलकर अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था. इस कंपनी ने रईस, दिल धड़कने दो, जिंदगी न मिलेगी दोबारा जैसी फिल्में बनाई हैं.
फरहान अख्तर ने अपने नए रिलेशनशिप से हटाया पर्दा, शेयर की एक प्यार भरी तस्वीर
50 बार शोले देख चुके फरहान को पसंद है 'दीवार'
कॉलेज के बाद कुछ समय के लिए फरहान अख्तर ने कोई भी काम नहीं किया. उन्होंने घर बैठकर सिर्फ फिल्में देखीं. वे इसे अपनी क्लास मानते थे. फरहान शोले 50 बार देख चुके हैं, लेकिन उन्हें यह दीवार से बेहतर नहीं लगी. फरहान अख्तर ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़कर फिल्मों पर फोकस करना शुरू कर दिया था. उन्होंने 17 साल की उम्र में सहायक निर्देशक के रूप में करियर शुरू किया था.
फैंस को पसंद आ रहे हैं 'पॉप स्टार फरहान अख्तर', कुछ ही दिन में हुए 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज
साल 2019 में कर सकते हैं शादी
फरहान अख्तर इन दिनों पहली पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. फरहान अख्तर इन दिनों शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं. फरहान सोशल मीडिया पर खुलकर अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. शिबानी पहले से फरहान के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रही हैं लेकिन अब फरहान ने भी शिबानी की तस्वीरें शेयर करना शुरू कर दिया है. आ रही खबरों कि मानें तो दोनों इस साल शादी कर सकते हैं.
रिलीज हुआ सिंगल सॉन्ग 'जाने ये क्यों किया'
हाल ही में फरहान का जी म्यूजिक कंपनी के साथ सिंगल सॉन्ग 'जाने ये क्यों किया' रिलीज हुआ. इस गाने ने आते ही अच्छे म्यूजिक को पसंद करने वालों के दिल का दरवाजा नॉक किया, वहीं अब तक इसे YouTube पर 15 मिलियन बार देखा जा चुका है, जो फरहान अख्तर से उनके फैंस के बतौर गायक वाले जुड़ाव को दिखा रहा है. इस वीडियो में फरहान की आवाज जहां लोगों को दीवाना बना रही है वहीं उनकी एक्टिंग भी हर बार की तरह परफेक्ट नजर आ रही है.
पहली पत्नी से ले चुके हैं तलाक
बता दें कि 16 वर्षों तक एक साथ रहने के बाद फरहान अख्तर और पत्नी अधूना अलग हो गए थे. इस जोड़े की दो बेटियां हैं- शाक्य और अकीरा. वर्क फ्रंट की बात करें तो फरहान को जल्द ही फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में देखा जाएगा, जो मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की जिंदगी पर आधारित फिल्म है. फरहान के साथ इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी नजर आने वाली हैं.