नफरत करने वालो के सीने में प्यार भर दूं... तेवर छोड़ ट्रोलर्स को प्यार से जीतेंगी Urfi Javed, बोलीं- ‘सबको किस करना...’
Urfi Javed News: वो कहते हैं कि नफरत को जीतने का हथियार अगर कोई है तो वो है प्यार. किसी को भी प्यार के जरिए अपना बनाया जा सकता है और लगता है कि उर्फी जावेद अब ये बात अच्छे से समझ गई हैं तभी तो इस बार उनके सुर कुछ बदले बदले से दिखे.
Trending Photos

Urfi Javed New Dress: उर्फी जावेद के तेवरों के बारे में तो हम सब जानते ही हैं. भला मजाल है कि कोई उनके बारे में कुछ जरा सा भी कह दे. हसीना सबकी क्लास ले लेती हैं. लेकिन इतने तेवर दिखाने के बाद लगता है कि अब उर्फी जावेद (Urfi Javed) समझ चुकी हैं कि बात तेवरों से नहीं बल्कि प्यार से ही बनेगी. तभी तो अब उनके सुर कुछ बदले-बदले से लग रहे हैं. अब ट्रोलर्स को उर्फी ने प्यार से जीतने का फैसला लिया है. वो भी अनूठे अंदाज से. चलिए बताते हैं आपको.
नफरत करने वालों से प्यार करेंगी उर्फी
अब तक उर्फी जावेद ट्रोलर्स को हमेशा मुंह तोड़ जवाब देती रही हैं फिर चाहे किसी ने उनके फैशन को लेकर सवाल उठाए या फिर उन्हें उनके कम कपड़े पहनने को लेकर ताने कसे. हर बार मजबूती से सामने आकर उर्फी ने सभी को सटीक जवाब दिया. लेकिन आज जब उनसे ट्रोलिंग को लेकर सवाल किया गया तो उनका जवाब हैरान करने वाला है. उर्फी से पूछा गया कि उनकी ड्रेसिंग सेंस पर कमेंट करने वालों को वो क्या कहना चाहेंगी. इस पर उर्फी ने मुस्कुराते हुए कहा कि वो उन्हें चेहरे पर किस करेंगी.
उर्फी जावेद हमेशा अपने लुक को लेकर छाई रहती हैं. अनूठे अंदाज में रेडी होने वालीं उर्फी बोल्डनेस से सभी के होश भी उड़ा देती हैं.सोमवार को हसीना एक बार फिर उसी स्टाइल में दिखीं जिसके लिए वो जानी जाती हैं.
स्पलिट्सविला 14 में नजर आ रही हैं उर्फी
वैसे इन दिनों उर्फी जावेद अपने शो स्पलिट्स्विला 14 को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुईं उर्फी जावेद डेटिंग के लिए अपना पार्टनर खोज रही हैं और लगता है कि उन्हें कोई मिल गया है जिस पर उनका दिल आ गया है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं
More Stories