ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म में नजर आएगी ये एक्ट्रेस, वेकेशन फोटोज हुईं VIRAL
वाणी इन दिनों हॉलीडे पर हैं और उनकी फोटोज देखकर फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं. बता दें कि वाणी 'फाइटर्स' में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर पिछले कई दिनों से लाइमटाइम से बाहर चल रही थीं लेकिन आज सुबह ही वाणी ने अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. नियोन कलर की मॉनोकनी फोटोज शेयर करके वाणी कपूर फिर से चर्चा में छाई हुई हैं. वाणी इन दिनों हॉलीडे पर हैं और उनकी फोटोज देखकर फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं. बता दें कि वाणी 'फाइटर्स' में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं 'शमशेरा' में वाणी एक्टर रणबीर कपूर और संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.
अपनी फोटोज शेयर करते हुए वाणी ने लिखा कि इस समय मेरा माइंड कुछ ऐसा चल रहा है. इन फोटोज को अबतक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वाणी के इन फोटोज पर यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. इसी के साथ कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने भी 'जस्ट टेक इट ईजी' कमेंट किया है.
अपने करियर को लेकर एक्ट्रेस वाणी कपूर का बड़ा खुलासा, बोली- 'अब तक किए काम पर...'
बता दें कि 30 साल की एक्ट्रेस बिना किसी को बताए अपने कुछ दोस्तों के साथ वेकेशन पर हैं. कई फोटोज में वाणी अपने दोस्तों के साथ मजे करती नजर आ रही हैं. वाणी दो साल पहले 2016 में रणवीर सिंह के साथ 'बेफिक्रे' में नजर आई थीं. इसके बाद इनकी अभी तक कोई फिल्म नहीं आई है. अब इनकी दो फिल्में 'फाइटर्स' और 'शमशेरा' बॉक्स ऑफिस पर छाने को तैयार हैं.