Video: देशभर के 15 कलाकारों की मेहनत से बना है वरुण और अनुष्‍का की 'सुई-धागा' का लोगो
Advertisement

Video: देशभर के 15 कलाकारों की मेहनत से बना है वरुण और अनुष्‍का की 'सुई-धागा' का लोगो

फिल्‍म के लिए तैयार किए गए लोगो को कश्‍मीर की कशीदा और सोजनी से, पंजाब की फुलकारी से, उत्तर प्रदेश की फूलपट्टी से, लखनऊ की जरदोजी, राजस्‍थान की आरी, बंजारा और गोटा पट्टी जैसी कई लोक कलाओं से बनाया गया है.

Video: देशभर के 15 कलाकारों की मेहनत से बना है वरुण और अनुष्‍का की 'सुई-धागा' का लोगो

नई दिल्‍ली: वरुण धवन और अनुष्‍का शर्मा अभी तक अपनी फिल्‍म 'सुई-धागा: मेड इन इंडिया' में अपने लुक को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब यश राज बैनर तले बन रही इस फिल्‍म के लोगो को लॉन्‍च किया गया है और वह भी काफी अलग अंदाज में. अनुष्‍का और वरुण ने इस फिल्‍म के इस अनोखे लोगो को बनाने की कहानी भी सामने रखी है. दरअसल यश राज की टीम इस फिल्‍म के लोगो के लिए एक-दो नहीं बल्कि देश भर के कई कलाकारों के पास गई और उनके द्वारा बनाए गए यूनीक लोगो ही इस फिल्‍म का लोगो बनाया गया है.

अनुष्‍का और वरुण ने एक वीडियो के जरिए बताया कि कैसे देश के अलग-अलग राज्‍यों में कलाकारों के पास पहुंचकर यह लोगो बनवाया गया है. वरुण धवन ने बताया कि पहले यश राज की टीम वरुण और अनुष्‍का के पास पहुंची कि वह अपने अंदाज में इस फिल्‍म का नाम लिखें और उसे ही लोगो बनाया जाएगा. लेकिन फिर टीम ने इसके लिए देशभर में घूमने के बारे में सोचा. आप भी देखें यह मजेदार वीडियो.

फिल्‍म के लिए तैयार किए गए लोगो को कश्‍मीर की कशीदा और सोजनी से, पंजाब की फुलकारी से, उत्तर प्रदेश की फूलपट्टी से, लखनऊ की जरदोजी, राजस्‍थान की आरी, बंजारा और गोटा पट्टी जैसी कई लोक कलाओं से बनाया गया है. इस फिल्‍म का निर्देशन शरत खटारिया कर रहे हैं. यह फिल्‍म गांधी जयंति से महज कुछ दिन पहले यानी 28 सितंबर को रिलीज होगी.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news