वरुण ने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा कि समोआई संस्कृति को दी गई श्रद्धांजलि बेहद पसंद आई. लंदन चेज सीक्वेंस सर्वश्रेष्ठ रहा. वरुण के इस ट्वीट पर ड्वेन जॉनसन ने जवाब देते हुए कहा कि धन्यवाद भाई, मुझे खुशी हुई कि आपको यह पसंद आई.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार वरुण धवन ने पिछले दिनों हॉलीवुड फिल्म हॉब्स एंड शॉ देखने के बाद अपने टविटर हैंडल पर फिल्म के बारे में एक पोस्ट लिखा था. इस पोस्ट का जवाब देते हुए फिल्म के एक्टर ड्वेन जॉनसन ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि वरुण सर्वश्रेष्ठ हैं. जॉनसन के बहुत बड़े प्रशंसक वरुण ने ट्विटर पर लिखा कि इस फिल्म को देखने में उन्हें बेहद मजा आया. दोनों स्टार्स के ट्विटर एक्सचेंज से लोगों को कुछ दिक्कत हुई तो वरुण ने ट्रोलर्स को जमकर मजा चखाया.
वरुण ने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा कि समोआई संस्कृति को दी गई श्रद्धांजलि बेहद पसंद आई. लंदन चेज सीक्वेंस सर्वश्रेष्ठ रहा. वरुण के इस ट्वीट पर ड्वेन जॉनसन ने जवाब देते हुए कहा कि धन्यवाद भाई, मुझे खुशी हुई कि आपको यह पसंद आई. आप सर्वश्रेष्ठ हैं.
'स्ट्रीट डांसर' की रैपअप पार्टी में पहुंचे ये सेलेब्स, श्रद्धा ने वरुण के साथ पोज देने से किया मना
Mahalo brother and glad you loved it. You’re the best @HobbsAndShaw https://t.co/im4NbXMOAq
— Dwayne Johnson (@TheRock) August 3, 2019
एक्टर के ट्विटर पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि हॉलीवुड मूवीज और अमेरिकन को प्रमोट करने से अच्छा है कि बॉलीवुड में मसाला मूवीज की जगह कुछ क्वालिटी की फिल्में बनाई जाएं. अच्छी कहानी वाली फिल्में बनाएं और उन्हें प्रमोट करें.
Maybe you should not have Harry Potter as your profile picture when you try to teach people what to do son. Now go to bed https://t.co/wMBFC4a1AC
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) August 3, 2019
वरुण ने यूजर के मैसेज का जवाब देते हुए कहा कि शायद तुम हैरी पॉटर नहीं हो बेटा तुम्हारी प्रोफाइल फोटो को देखकर तो ऐसा ही लगता है इसलिए दूसरों को सिखाना छोड़ो और जाकर सो जाओ. ये बेड पर जाने का समय हो गया है. बता दें कि फॉस्ट एंड फ्यूरिस सीरीज की नई फिल्म 2 अगस्त को रिलीज हुई है.