इंटरनेशन फिल्मों के मुकाबले में आई 'सुई धागा', शंघाई फिल्म फेस्टिवल में मारी बाजी
Advertisement

इंटरनेशन फिल्मों के मुकाबले में आई 'सुई धागा', शंघाई फिल्म फेस्टिवल में मारी बाजी

आत्मनिर्भरता के जरिए सम्मान और प्यार पाने की कहानी पर आधारित यह फिल्म मौजी और ममता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक दिन अपना व्यवसाय शुरू करने का बड़ा सपना देखते हैं

इंटरनेशन फिल्मों के मुकाबले में आई 'सुई धागा', शंघाई फिल्म फेस्टिवल में मारी बाजी

नई दिल्ली: वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' को शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द बेल्ट एंड रोड फिल्म वीक में प्रतियोगिता श्रेणी के लिए चयनित किया गया है.

आत्मनिर्भरता के जरिए सम्मान और प्यार पाने की कहानी पर आधारित यह फिल्म मौजी और ममता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक दिन अपना व्यवसाय शुरू करने का बड़ा सपना देखते हैं.

fallback

निमार्ता मनीष शर्मा ने एक बयान में कहा, "'सुई धागा - मेड इन इंडिया' की कहानी भारत में स्थानीय कारीगरों की अंतर्निहित उद्यमशीलता की भावना को विशेष सलाम है."

उन्होंने आगे कहा, "शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द बेल्ट एंड रोड फिल्म वीक जैसे प्रतिष्ठित मंच पर मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए काफी उत्सुक हूं."

fallback

इस घोषणा के बाद से फिल्म के कलाकार भी काफी खुश हैं. वरुण ने कहा, "मुझे आशा है कि इस फेस्टिवल में फिल्म लोगों का दिल जीत लेगी और उन्हें भारत में बनी हमारी फिल्म पसंद आएगी."

वहीं, अनुष्का ने इसे 'मानव विजय की अद्भुत कहानी' बताया. शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द बेल्ट एंड रोड फिल्म वीक शनिवार से शुरू हो रहा है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news