VIDEO: भतीजी के साथ मस्ती कर रहे थे वरुण धवन, अर्जुन कपूर ने कहा, 'चाचू नंबर 1'
Advertisement
trendingNow1565317

VIDEO: भतीजी के साथ मस्ती कर रहे थे वरुण धवन, अर्जुन कपूर ने कहा, 'चाचू नंबर 1'

इन दिनों भले ही वरुण धवन अपने 'कुली नंबर 1' के लुक से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं लेकिन अब उनका एक नया अवतार वायरल हो चला है...

फोटो साभार: वीडियो ग्रैब

नई दिल्ली: इन दिनों भले ही वरुण धवन अपने 'कुली नंबर 1' के लुक से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं लेकिन अब उनका एक नया अवतार वायरल हो चला है. वरुण का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपनी छोटी सी भतीजी के साथ मस्ती कर रहे हैं, अब उनके इस अवतार को देखकर बॉलीवुड स्टार्स उनके लिए नए नए खिताब दे रहे हैं.

मंगलवार रात वरुण धवन बैंकॉक से आगामी फिल्म 'कुली नंबर 1' की शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा करके वापस आए हैं. अब इस शूट की धकान उतारने के लिए वह अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. देखिए यह वीडियो...

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Manager-u have a free day Varun let’s finish the meeting? Varun- I’m very busy ishita. LOML- love of my life.

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

इस वीडियो में वरुण धवन अपनी छोटी सी भतीजी को कंधों पर बैठाकर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में वरुण किसी छोटे बच्चे से कम नहीं लग रहे. वहीं उनके कंधे पर सवार इशिता भी इस पल को एंजॉय कर रही हैं.

वरुण धवन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "मैनेजर- आपके पास फ्री टाइम है तो हम मीटिंग खत्म कर लेते हैं. वरुण- इशिता, मैं अपनी लव ऑफ माई लाइफ के साथ व्यस्त हूं."

fallback

अब इस वीडियो पर सभी बॉलीवुड सितारों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. जिनमें जैकलीन, आयुष्मान खुराना, सोनम कपूर, श‍िल्पा शेट्टी ने भी कमेंट किए हैं. लेकिन सबसे मजेदार कमेंट किया है अर्जुन कपूर ने. उन्होंने में लिखा, "चाचू नंबर 1, बेटी नंबर 1."

बता दें कि फिल्म 'कुली नंबर 1' का पहला लुक रिलीज किया जा चुका है. फिल्म 1 मई 2020 को रिलीज होगी.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news