तमिल इंडस्ट्री में पसरा मातम, दिग्गज अभिनेता दिल्ली गणेश का 80 की उम्र में निधन; की 400 से ज्यादा फिल्में; वायु सेना में भी किया काम
Advertisement
trendingNow12507980

तमिल इंडस्ट्री में पसरा मातम, दिग्गज अभिनेता दिल्ली गणेश का 80 की उम्र में निधन; की 400 से ज्यादा फिल्में; वायु सेना में भी किया काम

Delhi Ganesh Passes Away: करीब 30 साल तक तमिल सिनेमा के कई बड़े सितारों के साथ काम करने वाले दिग्गज अभिनेता दिल्ली गणेश का शनिवार रात 80 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके बेटे महादेवन ने सोशल मीडिया पर इसकी बात की जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता का निधन हेल्थ इश्यूज की वजह से हुआ.

Ganesh Passes Away At Age Of 80

Delhi Ganesh Passes Away: करीब 30 साल तक तमिल सिनेमा के बड़े सितारों के साथ काम करने वाले दिग्गज अभिनेता दिल्ली गणेश का शनिवार रात 80 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके बेटे महादेवन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके इस दुखद खबर की पुष्टि की और बताया कि उनका निधन खराब सेहत के चलते हुआ. महादेवन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'हमें ये दुखद खबर देते हुए कहना पड़ रहा है कि हमारे पिता श्री दिल्ली गणेश का 9 नवंबर को रात करीब 11 बजे निधन हो गया'. 

इस खबर से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. तमिल अभिनेता दिल्ली गणेश ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1976 में दिग्गज निर्देशक के बालाचंदर की फिल्म 'पट्टिना प्रवेशम' से की थी. वे दिल्ली के रहने वाले थे और दक्षिण भारत नाटक सभा एक थिएटर ग्रुप के सदस्य भी थे. अभिनेता 1964 से 1974 तक इंडियन एयर फोर्स भी में अपनी सेवा दे चुके हैं. अपने करियर के दौरान, उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उनकी आखिरी फिल्म कमल हासन की 'इंडियन 2' थी.

fallback

दिल्ली गणेश का 80 की उम्र में निधन

दिल्ली गणेश को कॉलीवुड में एक बहुत ही वर्सेटाइल एक्टर माना जाता था. उन्होंने कमल हासन के साथ कई फिल्मों में काम किया, जिनमें 'नायकन' से लेकर 'इंडियन 2' तक शामिल हैं. इसके अलावा, वे 'व्वाई शानमुघी', 'तेनाली', 'माइकल मदना काम राजन' और 'अपूर्व सगोधरगल' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं, जो दर्शकों को बहुत पसंद आई. फिल्मों के अलावा, उन्होंने कई टीवी शोज और शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया. इसके अलावा शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'चैन्नई एक्सप्रेस' में भी नजर आ चुके हैं. 

43 की उम्र में भी सिंगल है ये खूबसूरत हसीना.. किसी मिस्ट्री से कम नहीं लव अफेयर्स; एक्टर से लेकर क्रिकेटर संग जुड़ा नाम; अकेले करोड़ों की हैं मालकिन

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maha (@mahadevan.dg)

11 नवंबर को होगा उनका अंतिम संस्कार

अभिनेता दिल्ली गणेश को उनके शानदार अभिनय के लिए कई अवॉर्ड्स से भी नवाजा जा चुका है. उनको फिल्म 'पासी' (1979) में बेहतरीन अभिनय के लिए तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार के खास अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. 1994 में उन्हें कलैमामणि पुरस्कार भी मिला था. इसके अलावा, उन्हें कई और राज्य सम्मान भी मिले थे. खबरों की मानें तो उनका अंतिम संस्कार सोमवार, 11 नवंबर को सुबह 10 बजे होगा. उनके निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है. उनके फैंस और इंडस्ट्री के लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news