विक्की ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है जिसे पढ़कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि विक्की इस पल में कितने इमोशनल हो गए हैं...
Trending Photos
नई दिल्ली: किसी भी कलाकार के जीवन में सबसे बड़े सपनों में से एक होता है अपने काम के लिए सम्मान. वह भी कोई ऐसा वैसा नहीं बल्कि राष्ट्रीय सम्मान. इस साल की बिगेस्ट हिट में से एक फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के अभिनेता विक्की कौशल के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है. इस राष्ट्रीय पुरस्कार की बात सामने आने के बाद विक्की कौशल काफी भावुक हो गए हैं.
विक्की ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है जिसे पढ़कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि विक्की इस पल में कितने इमोशनल हो गए हैं. उन्होंने इस छोटे से नोट में अपने दिल की सारी बात रखने की कोशिश की है. देखिए यह पोस्ट...
#NationalFilmAwards pic.twitter.com/Sff7oOC3kB
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) August 9, 2019
इस पोस्ट में विक्की ने लिखा है, 'मेरे काम के लिए नेशनल अवॉर्ड का सम्मान मिलना मुझे और मेरे परिवार के लिए एक गौरवान्वित करने वाला है. मैं इस मौके पर हर एक उस इंसान को शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिसने मेरे इस सफर में, इस अवॉर्ड तक पहुंचने में मेरी मदद की है.'
इसके साथ ही विक्की ने अपने साथ अवॉर्ड पाने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना के लिए भी बधाई दी है, विक्की ने लिखा है, 'मैं अपने साथ इस अवॉर्ड को पाने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना को भी दिल से बधाई देना चाहता हूं, बधाई हो भाई'.
बॉर्डर पर सैनिकों के लिए रोटियां बना रहे हैं विक्की कौशल, PHOTOS में दिखा समर्पण...
विक्की की बात यहीं खत्म नहीं हुई, उन्होंने कहा, 'मैं इस अवॉर्ड को अपने माता-पिता, फिल्म उरी की टीम के सभी सदस्यों और देश की सेना को समर्पित करना चाहता हूं.' अब इस पोस्ट पर लगातार विक्की के फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज तक के कमेंट्स का तांता लगा हुआ है.
सीमा पर फौजियों के साथ वक्त बिता रहे अभिनेता विक्की कौशल, बोले- 'जय जवान...'
अगर काम की बात करें तो विक्की पर्दे पर उधम सिंह की कहानी को जीवंत करने की तैयारी में हैं. वहीं वह जल्द ही फील्ड मार्शल मानेक शॉ के जीवन पर बनने जा रही मेघना गुलजार की फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही 'मसान' के अभिनेता पीरियड ड्रामा 'तख्त', 'भूत पार्ट वन - द हॉन्टेड शिप' में नजर आएंगे.