नेशनल अवॉर्ड की खबर से भावुक हुए विक्की कौशल, बोले- 'इंडियन आर्मी को समर्पित है'
Advertisement
trendingNow1560907

नेशनल अवॉर्ड की खबर से भावुक हुए विक्की कौशल, बोले- 'इंडियन आर्मी को समर्पित है'

विक्की ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है जिसे पढ़कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि विक्की इस पल में कितने इमोशनल हो गए हैं...

फोटो साभार: Twitter@VickyKaushal

नई दिल्ली: किसी भी कलाकार के जीवन में सबसे बड़े सपनों में से एक होता है अपने काम के लिए सम्मान. वह भी कोई ऐसा वैसा नहीं बल्कि राष्ट्रीय सम्मान. इस साल की बिगेस्ट हिट में से एक फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के अभिनेता विक्की कौशल के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है. इस राष्ट्रीय पुरस्कार की बात सामने आने के बाद विक्की कौशल काफी भावुक हो गए हैं. 

विक्की ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है जिसे पढ़कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि विक्की इस पल में कितने इमोशनल हो गए हैं. उन्होंने इस छोटे से नोट में अपने दिल की सारी बात रखने की कोशिश की है. देखिए यह पोस्ट...

इस पोस्ट में विक्की ने लिखा है, 'मेरे काम के लिए नेशनल अवॉर्ड का सम्मान मिलना मुझे और मेरे परिवार के लिए एक गौरवान्वित करने वाला है. मैं इस मौके पर हर एक उस इंसान को शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिसने मेरे इस सफर में, इस अवॉर्ड तक पहुंचने में मेरी मदद की है.'  

fallback

इसके साथ ही विक्की ने अपने साथ अवॉर्ड पाने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना के लिए भी बधाई दी है, विक्की ने लिखा है, 'मैं अपने साथ इस अवॉर्ड को पाने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना को भी दिल से बधाई देना चाहता हूं, बधाई हो भाई'.

बॉर्डर पर सैनिकों के लिए रोटियां बना रहे हैं विक्की कौशल, PHOTOS में दिखा समर्पण...

विक्की की बात यहीं खत्म नहीं हुई, उन्होंने कहा, 'मैं इस अवॉर्ड को अपने माता-पिता, फिल्म उरी की टीम के सभी सदस्यों और देश की सेना को समर्पित करना चाहता हूं.' अब इस पोस्ट पर लगातार विक्की के फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज तक के कमेंट्स का तांता लगा हुआ है.

सीमा पर फौजियों के साथ वक्त बिता रहे अभिनेता विक्की कौशल, बोले- 'जय जवान...'

अगर काम की बात करें तो विक्की पर्दे पर उधम सिंह की कहानी को जीवंत करने की तैयारी में हैं. वहीं वह जल्द ही फील्ड मार्शल मानेक शॉ के जीवन पर बनने जा रही मेघना गुलजार की फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही 'मसान' के अभिनेता पीरियड ड्रामा 'तख्त', 'भूत पार्ट वन - द हॉन्टेड शिप' में नजर आएंगे. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news