VIDEO: कोर्ट के फैसले पर दलेर मेहंदी ने कहा- 'मुझे बिलकुल भी ऐसी उम्मीद नहीं थी'
Advertisement

VIDEO: कोर्ट के फैसले पर दलेर मेहंदी ने कहा- 'मुझे बिलकुल भी ऐसी उम्मीद नहीं थी'

पटियाला की एक अदालत ने वर्ष 2003 के मानव तस्करी मामले में पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को दो साल कैद की सजा सुनाई.

अदालत से दलेर मेहंदी को जमानत मिल गई है (फोटो- वीडियो ग्रैब, ट्विटर)

नई दिल्ली: मानव तस्करी मामले में पॉप सिंगर दलेर मेहंदी को पंजाब के पटियाला की अदालत ने दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई. दलेर मेहंदी पर आरोप था कि उन्होंने गैर-कानूनी तरीके से लोगों को विदेश भेजने का काम किया. हालांकि अदालत से उन्‍हें जमानत भी मिल गई है. वहीं जमानत मिलने के बाद दलेर मेहंदी ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि कोर्ट से ऐसे फैसले की उन्हें बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी.

  1. दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 शिकायतें दर्ज हुई थीं
  2. पटियाला की एक अदालत ने दलेर मेहंदी को दो साल कैद की सजा सुनाई
  3. फैसला आने के बाद दलेर मेहंदी ने ट्विटर पर जारी किया एक वीडियो

फैसला आने के बाद जारी किया वीडियो
वीडियो में दलेर कह रहे हैं, '14 साल से यह केस चल रहा था, मैन केस मेरे बड़े भाई के नाम पर चल रहा था और इसी साल उनकी डेथ हो चुकी है. अब 14 साल बाद इस फैसले की तो मुझे बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी. कोर्ट ने कहा है कि आपके खिलाफ तो कुछ भी नहीं है, लेकिन कोर्ट ये समझता है कि आपके अम्ब्रेला के नीचे आपके ब्रदर थे. तो यह फैसला सुनकर मुझे दुख तो बहुत हुआ है, लेकिन अभी कोई ज्यादा टेंशन की बात नहीं है. अब हम लोग सेशन कोर्ट में जाएंगे, अपील करेंगे और उम्मीद है कि दूध का दूध और पानी का पानी होगा.'

जमानती मुचलके पर रिहा हैं दलेर
पटियाला की एक अदालत ने वर्ष 2003 के मानव तस्करी मामले में पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को दो साल कैद की सजा सुनाई. वकील गुरप्रीत सिंह भसीन ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायाधीश निधि सैनी की अदालत में उन्हें भादंवि की प्रासंगिक धाराओं के तहत दोषी पाया. उन्होंने बताया कि दलेर पर 1000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. बहरहाल, गायक जमानती मुचलके पर रिहा हैं.

दलेर के खिलाफ कुल 31 शिकायतें हुईं थी दर्ज
मानव तस्करी मामले में दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 शिकायतें दर्ज हुई थीं. साल 2013 में जब दलेर के भाई शमशेर मेहंदी को हिरासत में लिया गया था, तब भी उन्हें आसानी से छुड़ा लिया गया था. ऐसा कहा जाता है कि अपनी ताकत का इस्तेमाल करके दलेर मेहंदी ने शमशेर को गिरफ्तार करने वाली पूरी पुलिस टीम का ही तबादला करवा दिया था.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news