VIDEO: 'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर ने भाई दूज पर दिया सैनिकों को खास मैसेज
Advertisement

VIDEO: 'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर ने भाई दूज पर दिया सैनिकों को खास मैसेज

लता मंगेशकर ने कहा, 'भारत एक देश के रूप हमारे सैनिकों की वजह से ही है. उनके बिना हम कुछ नहीं है'. 

लता ने इस वीडियो को शुक्रवार को शेयर किया. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: 'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर ने भाई दूज के शुभ अवसर पर भारतीय सैनिकों को खास संदेश दिया. यह त्योहार शनिवार को पूरे भारत में मनाया गया. लता मंगेशकर ने फेसबुक पर शुक्रवार की रात को एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा, "मैं भाई दूज के मौके पर हर भारतीय सैनिक को बधाई देती हूं. मैं भी उनकी बहन जैसी हूं जोकि उनसे प्यार करती है और उनकी इज्जत करती है. मैं चाहती हूं कि हमारे सैनिक खुश रहें और भगवान उन्हें लंबी उम्र दे." लता मंगेशकर ने भारत के सैनिकों के लिए 'ऐ मेरे वतन के लोगों' जैसे प्रसिद्ध गीत गाया है.

  1. लता ने दिवाली के अवसर पर वीडियो शेयर किया.
  2. इस वीडियो से उन्होंने सैनिकों को खास संदेश दिया.
  3. उन्होंने कहा- भारत एक देश के रूप हमारे सैनिकों की वजह से ही है. 

लता मंगेशकर ने आगे कहा, "भारत एक देश के रूप हमारे सैनिकों की वजह से ही है. उनके बिना हम कुछ नहीं है. मैं सैनिकों से विनती करती हूं कि अगर उन्हें मुझसे कुछ भी चाहिए तो उन्हें मुझे सिर्फ निर्देश देना है, मैं हमेशा तैयार हूं."

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news