VIDEO: 'दरबार' के टीजर ने मचाया धमाल, फिर से सोशल मीडिया पर छाए रजनीकांत
इस फिल्म के टीजर को न सिर्फ रजनीकांत के फैंस पसंद कर रहे हैं, बल्कि बॉलीवुड में भी इस टीजर को लेकर रजनीकांत की जमकर तारीफ हो रही है.
Trending Photos

नई दिल्ली: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दरबार (Darbar)' का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. कल यानी 7 नवंबर को रिलीज किए गए इस फिल्म के टीजर को न सिर्फ रजनीकांत के फैंस पसंद कर रहे हैं, बल्कि बॉलीवुड में भी इस टीजर को लेकर रजनीकांत की जमकर तारीफ हो रही है. इस टीजर को सलमान खान, सुनील शेट्टी, महेश बाबू और कमल हासन ने अपने-अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए रजनीकांत की जमकर तारीफ की और उन्हें शुभकामनाएं भी दी.
'दबंग 3' का नया गाना हुआ वायरल, सुनिए सलमान खान की आवाज में 'यूं करके'
Best wishes to not just a superstar.. The only superstar! Rajni garu in full motion #DarbarMotionPoster https://t.co/kE1jxtIRzQ #DARBAR @rajinikanth #Nayanthara @SunielVShetty @i_nivethathomas @anirudhofficial @santoshsivan @sreekar_prasad @LycaProductions #DarbarThiruvizha
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) November 7, 2019
The THALAIVA is back!! Such an honour and pleasure to be a part of this DREAM TEAM!! This one promises to be BIGGGG! #Darbar @rajinikanth @ARMurugadoss @santoshsivan @anirudhofficial @i_nivethathomas #Nayanthara@LycaProductions #DarbarThiruvizha #DarbarPongal https://t.co/epfQ30fOAf
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) November 7, 2019
फिल्म 'दरबार' के टीजर में रजनीकांत एक पुलिस वाले का किरकार में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 2020 में पोंगल के अवसर पर रिलीज की जाएगी है. इस फिल्म के निर्देशक एआर मुरुगदास, जबकि संगीत निर्देशक 'कोलावेरी' फेम अनिरुद्ध रविचंदर हैं. वहीं, तमिल इंडस्ट्री में 'लेडी सुपरस्टार' मानी जाने वालीं नयनतारा इस फिल्म लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आएंगी. बता दें, यह फिल्म मुरुगदास के साथ रजनीकांत की पहली फिल्म होगी और इस फिल्म के जरिए 11 साल बाद रजनीकांत और नयनतारा की जोड़ी बड़े पर्दे पर वापस करेगी. यह जोड़ी आखिरी बार चंद्रमुखी और शिवाजी जैसी फिल्मों में नजर आई थी.
BOX OFFICE पर छा गए आयुष्मान खुराना, 'बाला' की दूसरे दिन हुई बंपर कमाई
Extremely happy to present the Telugu motion poster of @rajinikanth sir's #Darbar. Love & respect always! Best wishes to @ARMurugadoss sir & the entire team #DarbarMotionPoster https://t.co/PgL9D27nBp
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) November 7, 2019
நண்பர் @rajinikanth அவர்களின் #DarbarMotionPoster https://t.co/bn4ks6E6wY #DARBAR @anirudhofficial @LycaProductions
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) November 7, 2019
गौरतलब है कि चार दशक से भी ज्यादा समय से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले रजनीकांत ने हर रोल के साथ ही अपने आपको बेहतर बनाने की कोशिश की है, जिसका सबसे लेटेस्ट उदाहरण उनकी फिल्म '2.0' है. रजनीकांत की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं, रजनीकांत की आखिरी रिलीज फिल्म 'पेट्टा' भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक रही थी.
ये वीडियो भी देखें:
More Stories