VIDEO: जब कादर खान बोले- मैं वापस आऊंगा और बॉलीवुड को फिर से अच्छी जुबान दूंगा
topStories1hindi484603

VIDEO: जब कादर खान बोले- मैं वापस आऊंगा और बॉलीवुड को फिर से अच्छी जुबान दूंगा

मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा जैसे फिल्मकारों की फिल्मों में कादर खान का लिखा स्क्रिनप्ले आज भी सीन से पलक झपकने नहीं देता है.

VIDEO: जब कादर खान बोले- मैं वापस आऊंगा और बॉलीवुड को फिर से अच्छी जुबान दूंगा

नई दिल्लीः बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और राइटर कादर खान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया. बॉलीवुड की 300 से ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय, पटकथा लेखन और डायलॉग के जरिए 4 दशक तक राज करने वाले कादर खान का जाना एक युग के अंत के समान है. 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड की फिल्मों का मुख्य पात्र एक ऐसा आम आदमी था जो कभी समाज की हिकारत झेलता दिखता था, तो कभी संघर्षों के पथ पर खुद का लोहा मनवाने की जद्दोजहद में लगा रहता. समाज में अमीरी-गरीबी के बीच की लकीर हो या सरकारी और राजनीतिक भ्रष्टाचार से लुंज-पुंज हो चुकी व्यवस्था की जिक्र. कादर खान ने अपने लेखन के जरिए सारी बातों को पर्दे पर मानो उकेर दिया हो.


लाइव टीवी

Trending news