Allu Arjun Bail: अल्लू अर्जुन शनिवार को जेल से रिहा हो चुके हैं. इसी बीच उनके घर फिल्मी सितारों का आना जाना लग चुका है. विजय देवरकोंडा से लेकर 'पुष्पा 2' के डायरेक्टर सुकुमार को उनके घर देखा गया, जो उनका हालचाल जानने पहुंचे.
Trending Photos
Celebs Visit Allu Arjun House After Bail: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जमानत मिलने के बाद भी अपने घर पहुंच चुके हैं. जेल से बाहर आते ही वे सबसे पहले अपने पिता के साथ हैदराबाद के गीता आर्ट्स गए, जहां उन्होंने कुछ फिल्मी हस्तियों से मुलाकात की. इसके बाद वे अपने घर पहुंचे, जहां परिवार और फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. घर पहुंचने पर परिवार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस इमोशनल पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर कई फोटो-वीडियो वायरल हो रही हैं, जिनमें अल्लू अर्जुन के घर साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सितारों का आना-जाना देखा जा सकता है, जो उनसे मिले और उनका हालचाल जाने पहुंच रहे हैं. वीडियो में विजय देवरकोंडा, उनके भाई आनंद, राणा दग्गुबाती, नागा चैतन्य, मैथरी मूवी मेकर्स के निर्माता नवीन यरनेनी, रविशंकर, 'पुष्पा 2' के डायरेक्टर सुकुमार और बाकी लोग हैदराबाद के जुबली हिल्स में अल्लू अर्जुन के घर उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. तमाम वीडियोज को काफी पसंद किया जा रहा है.
VIDEO | Telangana: Tollywood actor Allu Arjun (@alluarjun) reunites with his family after spending a day in jail. The family welcomes him as he arrives at his residence in Jubilee Hills, Hyderabad.#AlluArjun #Pushpa2 pic.twitter.com/UDCjoyE9nb
— Press Trust of India (@PTI_News) December 14, 2024
अल्लू अर्जुन के घर पहुंचे साउथ सितारे
सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन खूब चर्चा में हैं और ट्रेंड कर रहे हैं. जेल से बाहर आने के बाद उनके फैंस के साथ-साथ उनका परिवार भी बेहद खुश हैं. अल्लू अर्जुन के घर उनका शानदार स्वागत किया गया, जिसके कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. एक 3 मिनट का वीडियो भी सामने आया है, जिसे न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पोस्ट किया है. इस वीडियो को देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे. वीडियो में दिख रहा है कि अल्लू अर्जुन अपने परिवार से मिल रहे हैं.
VIDEO | Actor Allu Arjun (@alluarjun) meets Pushpa 2 director Sukumar at his residence in Hyderabad. The actor was released from jail today morning. #AlluArjun #Pushpa2 #Sukumar pic.twitter.com/bVKQFLIc6w
— Press Trust of India (@PTI_News) December 14, 2024
फैमिली ने किया अल्लू अर्जुन का स्वागत
जैसे ही उनका बेटा उन्हें देखता है और दौड़कर उनके पास आता है. अल्लू उसे गले से लगाते हैं. इसके बाद उनकी पत्नी भी आती हैं और प्यार से उन्हें गले लगाते हुए इमोशनल हो जाती हैं. फिर अल्लू अपनी बेटी को भी गले लगाकर प्यार करते हैं. वीडियो में वे परिवार के हर सदस्य को गले लगाकर मिलते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा अल्लू अर्जुन की मां अपने बेटे का घर लौटने का बेसब्री से इंतजार करती नजर आईं. जैसे ही अल्लू घर पहुंचे तो उनकी मां ने उनकी नजर उतारी और उनको गले से लगा लिया.
VIDEO | "I would like to first thank everybody for their immense love and support. I thank my fans. I am well, there is nothing to worry. I am a law abiding citizen, I respect the law, I will cooperate with them, and do the needful. I would like to give my condolences to the… pic.twitter.com/SQjJAdeVGm
— Press Trust of India (@PTI_News) December 14, 2024
क्या है ये पूरा मामला?
बता दें, 4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी. इस घटना में एक 35 साल की महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने इस मामले में अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की. उनके खिलाफ धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 118(1) (जानबूझकर चोट पहुंचाने) और 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया. शुक्रवार को पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.