Vivek Agnihotri ने करण जौहर के वीडियो पर ऐसा कमेंट किया है कि वो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विवेक ने कहा कि करण जैसे लोगों की वजह से ही बॉलीवुड गटर में है.
Trending Photos
Vivek Agnihotri Slams Karan Johar on Anushka Sharma Video: करण जौहर (Karan Johar) एक बार फिर से लोगों के निशाने पर आ गए हैं जब से उनका 7 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करण जौहर खुलेतौर पर कह रहे हैं कि वो अनुष्का शर्मा का करियर खत्म करना चाहते थे. करण के इस वीडियो को देखकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. वहीं बॉलीवुड में हर मुद्दे पर राय रखने वाले कई सेलेब्स सामने आए और करण जौहर के इस बयान को शर्मनाक बताया.
विवेक अग्निहोत्री ने किया ये कमेंट
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने करण जौहर के इस वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'इस इंसान की हॉबी है लोगों के करियर को खत्म करना. बॉलीवुड गटर में है.'
Someone’s only hobby is to make or break careers. If Bollywood is in gutter, it’s because of some people’s dirty ‘backroom’ politics against talented outsiders. https://t.co/GNPRjiW5ry
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 6, 2023
अपूर्व असरानी ने कही ये बात
विवेक अग्निहोत्री के अलावा अपूर्व असरानी ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'कुछ लोगों की हॉबी सिर्फ दूसरों के करियर को खत्म करना होता है. अगर बॉलीवुड गटर में है तो इन लोगों की गंदी बैकरूम पॉलिटिक्स की वजह से है.'
'I totally wanted to murder Anushka Sharma's career' - Karan Johar confesses to Rajeev Masand & Anupama Chopra in 2016. Said in jest, I'm sure, but still a worthy point in the raging insider-outsider debate. pic.twitter.com/8JNLp8Kyud
— Apurva (@Apurvasrani) April 6, 2023
करण जौहर ने कही थी ये बात
करण जौहर (Karan Johar) का सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें राजीव मसंद और अनुपमा चोपड़ा नजर आ रहे हैं. इन दोनों के अलावा अनुष्का शर्मा और करण जौहर हैं. करण जौहर वीडियो में कह रहे हैं कि जब आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने अनुष्का शर्मा को साइन किया था तो मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा था. मैं उसके करियर को खत्म करना चाहता था. आपको बता दें, इससे पहले भी कई बार करण जौहर किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं. कई बार उन पर लोगों ने खुलेआम तो कई लोगों ने दबी जुबान से करियर खत्म करने का इशारा कर चुके हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे