Vivek Agnihotri Slams Karan Johar: अनुष्का शर्मा का करियर खत्म करना चाहते थे करण जौहर, विवेक अग्निहोत्री बोले- इनकी वजह से बॉलीवुड गटर में है
Advertisement
trendingNow11641895

Vivek Agnihotri Slams Karan Johar: अनुष्का शर्मा का करियर खत्म करना चाहते थे करण जौहर, विवेक अग्निहोत्री बोले- इनकी वजह से बॉलीवुड गटर में है

Vivek Agnihotri ने करण जौहर के वीडियो पर  ऐसा कमेंट किया है कि वो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विवेक ने कहा कि करण जैसे लोगों की वजह से ही बॉलीवुड गटर में है.

विवेक अग्निहोत्री, करण जौहर और अपूर्व असरानी

Vivek Agnihotri Slams Karan Johar on Anushka Sharma Video: करण जौहर (Karan Johar) एक बार फिर से लोगों के निशाने पर आ गए हैं जब से उनका 7 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करण जौहर खुलेतौर पर कह रहे हैं कि वो अनुष्का शर्मा का करियर खत्म करना चाहते थे. करण के इस वीडियो को देखकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. वहीं बॉलीवुड में हर मुद्दे पर राय रखने वाले कई सेलेब्स सामने आए और करण जौहर के इस बयान को शर्मनाक बताया. 

विवेक अग्निहोत्री ने किया ये कमेंट
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने करण जौहर के इस वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'इस इंसान की हॉबी है लोगों के करियर को खत्म करना. बॉलीवुड गटर में है.' 

 

 

अपूर्व असरानी ने कही ये बात
विवेक अग्निहोत्री के अलावा अपूर्व असरानी ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'कुछ लोगों की हॉबी सिर्फ दूसरों के करियर को खत्म करना होता है. अगर बॉलीवुड गटर में है तो इन लोगों की गंदी बैकरूम पॉलिटिक्स की वजह से है.' 

 

 

करण जौहर ने कही थी ये बात
करण जौहर (Karan Johar) का सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें राजीव मसंद और अनुपमा चोपड़ा नजर आ रहे हैं. इन दोनों के अलावा अनुष्का शर्मा और करण जौहर हैं. करण जौहर वीडियो में कह रहे हैं कि जब आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने अनुष्का शर्मा को साइन किया था तो मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा था. मैं उसके करियर को खत्म करना चाहता था. आपको बता दें, इससे पहले भी कई बार करण जौहर किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं. कई बार उन पर लोगों ने खुलेआम तो कई लोगों ने दबी जुबान से करियर खत्म करने का इशारा कर चुके हैं.

 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news