'War' ने रचा BOX OFFICE पर नया इतिहास, कमाई ने बना डाला यह रिकॉर्ड!
topStories1hindi585823

'War' ने रचा BOX OFFICE पर नया इतिहास, कमाई ने बना डाला यह रिकॉर्ड!

इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म ने साल 2019 में अब तक रिलीज हुई फिल्मों में सबसे अधिक कारोबार किया है, कमाई के मामले में 'वॉर' ने 'कबीर सिंह' और 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' को भी पछाड़ दिया है...

'War' ने रचा BOX OFFICE पर नया इतिहास, कमाई ने बना डाला यह रिकॉर्ड!

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अभिनीत 'वॉर (War)' अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10वीं हिंदी फिल्म बन गई है. इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'वॉर (War)' ने साल 2019 में अब तक रिलीज हुई फिल्मों में सबसे अधिक कारोबार किया है, कमाई के मामले में 'वॉर' ने 'कबीर सिंह' और 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' को भी पछाड़ दिया है. 


लाइव टीवी

Trending news