दशहरे (विजयादशमी) का दिन ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के लिए वाकई जीत की खुशखबरी लेकर आया, फिल्म ने 7वें दिन दमदार तरीके से 200 करोड़ क्लब में एंट्री की साथ ही एक और रिकॉर्ड भी बना डाला...
Trending Photos
नई दिल्ली: दशहरे (विजयादशमी) का दिन ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के लिए वाकई जीत की खुशखबरी लेकर आया, फिल्म 'वॉर (War)' ने 7वें दिन दमदार तरीके से 200 करोड़ क्लब में एंट्री की साथ ही एक और रिकॉर्ड भी बना डाला. ऐसा लग रहा है कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की यह दमदार जोड़ी अभी लगातार छप्परफाड़ कमाई जारी रखने वाली है.
बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के अनुसार 'वॉर (War)' ने 8 अक्टूबर मंगलवार को 27 करोड़ रुपये का दमदार कलेक्शन हासिल किया है. इस भयंकर उछाल के बाद फिल्म अब तक कुल कमाई 207 करोड़ रुपये हो चुकी है. अब यह फिल्म इस साल सबसे कम दिनों में 200 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म बन चुकी है.
#Baahubali2 [#Hindi] crossed ₹ 300 cr on Day 10 - a record unbroken to date... Other event films crossed 200 cr NBOC on following days:
#BajrangiBhaijaan: Day 9#India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 8, 2019
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मंगलवार के एक ट्वीट के अनुसार 7वें दिन ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 'वॉर (War)' ने अपने इस रिकॉर्ड से 'संजू', 'सुल्तान', 'दंगल', 'पीके' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
बीते दिनों की कमाई पर नजर डालें तो फिल्म ने पहले दिन 51.60 करोड़, दूसरे दिन 23.10 करोड़, तीसरे दिन 21.30 करोड़, चौथे दिन 27.60 करोड़, पांचवे दिन 36.10 करोड़ और छठे दिन 20.60 करोड़ की कमाई की है. अब इस कुल 207 करोड़ की कमाई के बाद अब इस फिल्म से सबको 300 करोड़ की कमाई तक जल्द पहुंचने की उम्मीद है.