सबके सामने दुल्हन ने किया जमकर डांस, VIDEO देख आप भी कहेंगे WOW
आपने किसी शादी में डांस करती दुल्हन का वीडियो तो कई बार देखा होगा, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो उन सबसे अलग है.
Trending Photos

नई दिल्ली: इन दिनों अपने ही शादी में दुल्हन का डांस करना एक आम बात हो चुका है. आज कल ये ट्रेंडिंग में भी है. अब शादियों में सिर्फ बाराती या दूल्हे ही नहीं बल्कि दुल्हन भी नाचते हुए दिखाई देने लगी हैं. आपने किसी शादी में डांस करती दुल्हन का वीडियो तो कई बार देखा होगा, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो उन सबसे अलग है, क्योंकि इस वीडियो में दुल्हन बिना किसी हिचक के जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं, गाने के अंत में दूल्हा भी अपनी पत्नी का देता नजर आ रहा है. वीडियो में ये कपल बहुत ही ज्यादा स्वीट नजर आ रहे हैं.
'लॉन्ग लाची' गाने पर दुल्हन का डांस
बता दें, यह वीडियो शादी के दौरान के वक्त बनाया गया है. इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दुल्हन शानदार डांस करते हुए नजर आ रही है. इस वीडियो में एक दुल्हन को 2018 में आई पंजाबी फिल्म 'लॉन्ग लाची' के टाइटल सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करते हुए देखा जा सकता है. आप भी देखें इस डांस का वीडियो-
इसमें कोई शक नहीं कि दुल्हन के डांस के वक्त यह कपल काफी स्वीट नजर आ रहा है, क्योंकि दुल्हन के डांस को देखकर दूल्हा भी थिरकने पर मजबूर हो जाता है. My Rules My Life नाम के फेसबुक अकाउंट द्वारा 22 अप्रैल को अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 66 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
More Stories