नई दिल्ली: अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपनी डेली रूटीन के कई पोस्ट शेयर किए. अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो उनके फॉलोअर्स को खासा पसंद आया है.
इंस्टाग्राम (Instagram) पर साझा किया गया यह वीडियो देखकर लगता है कि यह किसी पार्टी या पारिवारिक समारोह का है. इसमें मीरा शानदार दिख रही हैं.
लॉकडाउन के बीच पार्टी का वीडियो साझा कर ऐसा लगता है कि मीरा भी पार्टी डेज को याद कर रही हैं.
इससे पहले भी मीरा राजपूत ने अपनी दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों की कुछ झलकियांं साझा कीं. इंस्टाग्राम पर उनके अब तक 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें: गलवान घाटी में चीन ने फिर किया अतिक्रमण, झड़प वाली जगह पर लगाए टेंट
शाहिद (Shahid Kapoor) और दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत की शादी 7 जुलाई, 2015 को गुड़गांव में हुई थी. यह सिर्फ परिवार और करीबी दोस्तों के बीच हुआ एक निजी समारोह था.
इस जोड़ी को 26 अगस्त, 2016 को मीशा नाम की एक बच्ची हुई और सितंबर 2018 में ज़ैन नाम का एक बेटा हुआ.