#MothersDay स्पेशल: बचपन से सुनते आ रहे हैं ये गाने, आज भी दिल को छू जाती है
Advertisement

#MothersDay स्पेशल: बचपन से सुनते आ रहे हैं ये गाने, आज भी दिल को छू जाती है

वैसे तो बड़े पर्दे पर मां पर केंद्रित कई फिल्में भी बन चुकी हैं, जिसे देखने के बाद हमारी आंखें भर आती हैं और ऐसे कई हिंदी गाने भी हैं, जो हमें भावुक कर देते हैं. 

इस खास दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए सुनिए ये चुनिंदा गाने (फोटो साभारः वीडियो ग्रैब, यूट्यूब)

नई दिल्ली: आज का दिन बहुत खास है, क्योंकि आज 'मदर्स डे' है और खास दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए हम लेकर आए हैं आपके लिए कुछ ऐसे चुनिंदा गाने जिसे आप बचपन से सुनते आ रहे हैं और आज भी ये सारे गाने सदाबहार हैं. बता दें, ‘मदर्स डे’ उन महिलाओं के प्यार और स्नेह की याद दिलाता है, जो जीवन के उतार चढ़ाव में बिना शर्त समर्थन व सहयोग देती हैं, और वो होती है मां, जो हमारे जीवन को अथपूर्ण बनाने में सहयोग ही नहीं देती, बल्कि हमें सही राह पर चलने से लेकर हमारी गलतियों को सुधारने तक में उनका बड़ा योगदान होता है.

Mother's Day 2019: जाह्नवी ने 'मॉम' श्रीदेवी के साथ शेयर की इमोशनल PHOTO, लिखा दिल छूने वाला मैसेज

वैसे तो बड़े पर्दे पर मां पर केंद्रित कई फिल्में भी बन चुकी हैं, जिसे देखने के बाद हमारी आंखें भर आती हैं और ऐसे कई हिंदी गाने भी हैं, जो हमें भावुक कर देते हैं. तो आइए इस खास मौके पर हम आपको दिखाते हैं सिर्फ मां के गाने-

फिल्म 'राजा और रंक'- तू कितनी अच्छी है...

फिल्म 'दादी मां'- उसको नहीं देखा हमने...

फिल्म 'मस्ताना'- मैंने मां को देखा है...

फिल्म 'जय विक्रांता'- रिश्ता तेरा मेरा...

फिल्म 'प्लेटफॉर्म'- मां के होंठो पे...

फिल्म 'माहिर'- टुकड़ा मैं तेरे दिल का...

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news