टिक टॉक बनाते हुए सीढ़ियों से फिसली लड़की, Video देखकर छूट जाएगी हंसी...
इन दिनों टिक टॉक वीडियो से लोग काफी फेमस हो रहे हैं और इस ऐप पर कई बार मजेदार और फनी वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं जो हंसने पर मजबूर कर देते हैं.
Trending Photos

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर कई ऐसे ऐप हैं जो लोगों को रातोंरात किसी को भी इंटरनेट सेंसेशन बना देता है. इन दिनों टिक टॉक वीडियो से लोग काफी फेमस हो रहे हैं और इस ऐप पर कई बार मजेदार और फनी वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं जो हंसने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें में एक महिला सेल्फ वीडियो शूट करने की कोशिश में सीढ़ियों से फिसल गई. ये वीडियो इतना फनी है कि आपकी हंसी रुकेगी ही नहीं.
एक ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है जिसमें एक महिला तेलुगु गाने पर वीडियो बनाने की कोशिश करती है और वो जैसे ही बैठती है, उसका बैलेंस बिगड़ता है और वो सीढ़ियों से फिसलकर नीचे जा गिरती है.
30 हजार फीट की ऊंचाई पर एयर होस्टेस ले रही हैं फुल मजे, न मानो तो देख लो टिकटॉक VIDEO
#Tiktok #tiktokindia #tiktokfail #tiktoktelugu #telugu usshooo! pic.twitter.com/pTltKBkq3l
— Gonzi Boy (@Pr4th1k) May 15, 2019
इस वीडियो को खास बात ये है कि इसमें चल रहा म्यूजिक इतना सही तरीके से स्थिति पर फिट बैठता है कि हंसी रूकती ही नहीं है. महिला खुद से ये वीडियो शूट कर रही थी और इसी वजह से सीढ़ियों पर ध्यान देने की बजाय वो कैमरे में देख रही तो इसी वजह से वो गिर पड़ी. टिक टॉक पर आपको ऐसे कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे जो वायरल कंटेंट की लिस्ट में शामिल हैं.
More Stories