वरुण धवन और श्रद्धा कपूर काफी समय से लंदन में 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' की शूटिंग कर रहे हैं...
Trending Photos
नई दिल्ली: कोई बॉलीवुड स्टार शूटिंग के दौरान डांस कर रहा हो तो वह कभी नहीं सोचता कि इस समय कोई उसकी खिंचाई कर सकता है. लेकिन बॉलीवुड में नई पीढ़ी के सुपरस्टार वरुण धवन कहलाने वाले वरुण धवन के साथ कुछ ऐसा ही हो गया. जी हां! आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके साथ यह हरकत करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनकी को-स्टार श्रद्धा कपूर हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर काफी समय से लंदन में 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' की शूटिंग कर रहे हैं. दोनों लगातार ही सेट से अपने फैंस को लाइव शूट के फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया के जरिए दिखाते रहते हैं. ऐसा ही एक शूट के बीच इन स्टार्स की मस्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाए है. इस वीडियो में वरुण धवन नोरा फतेही के साथ डांस कर रहे हैं लेकिन श्रद्धा ने बीच में ही एक शरारत करके सबको हंसा दिया. देखिए यह वीडियो...
इस वीडियो में नोरा फतेही वरुण को सुपरहिट बॉलीवुड नंबर 'बम डिगी डिगी बम बम' एक बैले डांस स्टैप समझाती नजर आ रही हैं. लेकिन इसी बीच श्रद्धा आती हैं और वरुण के पीछे हाथ मारकर डांस स्टैप पूरा करती हैं. श्रद्धा को पूरे जिग का आनंद लेते हुए देखा गया है और उनकी प्रतिक्रिया पूरी तरह से मजेदार है.
इस वीडियो में वरुण ऑरेंज स्वेटशर्ट और ब्लू जींस पहने हुए एक खूबसूरत लुक दे रहे हैं. वहीं श्रद्धा ब्लैक जैकेट और ब्लू डेनिम शॉर्ट्स में क्यूट लग रही थीं. बता दें कि यह फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' पहले आ चुकी फिल्म 'एबीसीडी' और 'एबीसीडी 2' का सीक्वेंस हैं. 'एबीसीडी 2' में 4 साल पहले वरुण और श्रद्धा ने काफी तारीफें बटोरी थीं. वहीं इस बार फिल्म में नोरा फतेही भी हैं.
स्ट्रीट डांसर रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज द्वारा निर्मित है. फिल्म में प्रभुदेवा, शक्ति मोहन और नोरा फतेही भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 8 नवंबर, 2019 को रिलीज की जाने की तैयारी है.