वरुण धवन ने कराई ऐसी शेविंग कि हंसी से लोट पोट हुए फैंस, VIDEO हुआ VIRAL
Advertisement
trendingNow1560142

वरुण धवन ने कराई ऐसी शेविंग कि हंसी से लोट पोट हुए फैंस, VIDEO हुआ VIRAL

'कुली नं 1' की रीमेक के लिए वरुण धवन की तैयारी शुरू हो चुकी है, इस फिल्म की तैयारी का एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है...

वरुण धवन ने कराई ऐसी शेविंग कि हंसी से लोट पोट हुए फैंस, VIDEO हुआ VIRAL

नई दिल्ली: अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए याद की जाने वाली 1995 की हिट फिल्म 'कुली नंबर 1' की रीमेक की तैयारी अब जोरों पर है. वरुण धवन ने अब फिल्म के लिए अपने लुक्स पर काम शुरु कर दिया है. इसी बीच 'जुडवा 2' स्टार ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने फिल्म के लिए हो रही तैयारी की झलक दिखाई है. यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

इस वीडियो को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि वरुण अपनी आगामी फिल्म में "राजू" के किरदार में दाढ़ी रखेंगे. वीडियो में उन्होंने अलग-अलग फेस फिल्टर का इस्तेमाल किया है, जिसमें एक मसखरे चेहरे से लेकर हैट पहने हुए तक वह नजर आ रहे हैं. देखिए यह वीडियो...

इस वीडियो पर वरुण का मजेदार वाइसओवर भी बेहद जबरदस्त है. यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि कमेंट बॉक्स में लोग लगातार ठहाके वाले इमोजी बना रहे हैं. साथ ही कुछ लोग वरुण के इस वीडियो पर उनके जॉली स्वभाव की तारीफ कर रहे हैं. 

fallback

अर्जुन कपूर ने वरुण धवन को किया जमकर ट्रोल, फोटो पर बोले- 'आइब्रो बनवाई क्या!'

वरुण पहली बार सारा अली खान के साथ 'कुली नंबर 1' के रीमेक में काम करने वाले हैं. फिल्म के इस महीने के फर्श पर जाने की उम्मीद है और अगले साल 1 मई को यह स्क्रीन पर आने की संभावना है.

fallback

फिल्म 'कुली नंबर 1' रीमेक में हुई इस एक्टर की एंट्री, निभाएंगे कादर खान का किरदार

बता दें कि हाल ही में वरुण धवन ने अपनी आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की शूटिंग खत्म की है. इस शूटिंग के बाद वरुण ने काफी इमोशनल पोस्ट शेयर की थी. इस फिल्म में वरुण के साथ श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news