मीका सिंह ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे, तो लोगों ने कहा- 'पाकिस्तान से लौट आए भाई'
Advertisement
trendingNow1563331

मीका सिंह ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे, तो लोगों ने कहा- 'पाकिस्तान से लौट आए भाई'

इन दिनों मीका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो अटारी बॉर्डर का है और यहां मीका सिंह 'भारत माता की जय' का नारा लगा रहे हैं.

इन दिनों मीका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है (फोटो साभार: वीडियो ग्रैब, इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली: इसी महीने 8 तारीख को पाकिस्तान के कराची में आयोजित 'मीका सिंह नाइट' कार्यक्रम गाना गाकर विवादों में आए बालीवुड गायक मीका सिंह अब जोर-जोर से 'भारत माता की जय' का नारा लगाते हुए नजर आए. इन दिनों मीका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो अटारी बॉर्डर का है और यहां मीका सिंह 'भारत माता की जय' का नारा लगा रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो को खुद मीका ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने लोगों स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी. मगर ऐसा लगता है कि लोग उन्हें माफी देना नहीं चाहते है, इसलिए तो लोग इस वीडियो की वजह से मीका को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर रहे हैं.  

fallback

इस वीडियो पर लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूटर ने लिखा, 'पाकिस्तान से लौट आए भाई', तो दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब बोलना ही पड़ेगा'. ऐसे ही कई यूजर्स मीका का विरोध कर रहे हैं. बता दें, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाई (एफडब्ल्यूआईसीई) ने गायक मीका सिंह उर्फ अमरीक सिंह पर भारत में किसी भी प्रकार के परफॉर्मेस, रिकॉर्डिंग, प्लेबैक सिंगिंग और एक्टिंग पर 'हमेशा के लिए' बैन लगा दिया है. नई दिल्ली में जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद धारा 370 को निरस्त किए जाने के बाद दोनों पड़ोसी देशों में कूटनीतिक अनिश्चितता के बीच पाकिस्तान में किसी समारोह पर मीका के परफॉर्मेंस करने के बाद इस कदम को उठाया गया.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Bharat Mata ki Jai! Thank you everyone for such a warm welcome. Happy Independence Day once again and salute to our jawans. They aren’t able to celebrate any festival, all to make our lives better. Jai hind..

A post shared by Mika Singh (@mikasingh) on

एक पाकिस्तानी पत्रकार ने 30 सेकेंड के इस वीडियो क्लिप को ट्वीट किया है जिसमें भारत के 5 अगस्त के फैसले के बाद मीका को एक समारोह में परफॉर्म करते देखा जा सकता है. संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद नई दिल्ली ने इस्लामाबाद के साथ सभी कलात्मक और सामाजिक संबंधों को तोड़ दिया, लेकिन इसके बावजूद मीका ने वहां के किसी समारोह में हिस्सा लिया. हाल ही में एफडब्ल्यूआईसीइ ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया है, "भारत और पाकिस्तान के बीच टूटे संबंधों और तनाव के बाद मीका सिंह उर्फ अमरीक सिंह के पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के किसी रिश्तेदार की बेटी की शादी में परफॉर्मेंस को देखकर उन्हें बेहद खेद और दुख है. यह चौंकाने वाला, शर्मनाक और हिला देने वाला है." बता दें, ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यू) ने भी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से मीका को बैन किया है.

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Trending news