यूजर्स ही नहीं Malaika Arora के साथी भी जमकर उड़ाते हैं उनकी चाल का मजाक, यकीन ना हो ते देख लें ये वीडियो
topStories1hindi1538797

यूजर्स ही नहीं Malaika Arora के साथी भी जमकर उड़ाते हैं उनकी चाल का मजाक, यकीन ना हो ते देख लें ये वीडियो

Malaika Arora Walk: सोशल मीडिया पर जहां मलाइका के लुक के चर्चे होते हैं तो वहीं उनकी वॉकिंग स्टाइल के कारण वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी बनी ही रहती हैं. लेकिन उनका मजाक सिर्फ यूजर्स ही नहीं बल्कि वो लोग भी उड़ाते हैं जो उन्हें अच्छे से जानते हैं और कहने को उनके दोस्त हैं.   

यूजर्स ही नहीं Malaika Arora के साथी भी जमकर उड़ाते हैं उनकी चाल का मजाक, यकीन ना हो ते देख लें ये वीडियो

Malaika Arora Walking Style: मलाइका अरोड़ा की खूबसूरती के जितने चर्चे होते हैं उतना ही वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी बनी रहती है. खासतौर से उनकी वॉकिंग स्टाइल का जमकर मजाक उड़ाया जाता है. जिससे खुद मल्ला भी वाकिफ है लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि मलाइका को उनके चलने के तरीके के लिए सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स ही ट्रोल नहीं करते बल्कि उनके साथी कलाकार भी इसे लेकर उनकी जमकर खिंचाई करते हैं. जी हां...ये सुनकर आप थोड़े हैरान जरूर होंगे लेकिन ये सच है और ये सब हुआ था द कपिल शर्मा शो के सेट पर. 


लाइव टीवी

Trending news