मुमताज ने चोटिल पीठ और शरीर में दर्द के साथ फिल्माया था ये गाना, शूटिंग के दौरान फूट-फूट कर रोई थीं एक्ट्रेस
Koi Sheri Babu Song: लोफर फिल्म का कोई शहरी बाबू गाना आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं. मुमताज ने इस गाने में अपनी अदाओं से जान डाल दी थी. पर क्या आप इस गाने के पीछे की कहानी जानते हैं? जानिए कितनी खराब परिस्थिती में मुमताज ने इस गाने को फिल्माया था.
Koi Sheri Babu Song: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में आज भी मुमताज का नाम लिया जाता है. अपनी एक्टिंग के बल पर एक्ट्रेस ने सभी का दिल जीत लिया था. मुमताज की फिल्मों के बारे में तो आपने बहुत कुछ सुना और पड़ा होगा. मगर मुमताज के बारे में आप कितना जानते हैं? मुमताज के कोई शहरी बाबू गाने की कहानी भी बहुत कम लोग जानते हैं. गाने में बेशक मुमताज अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीत रही हैं. मगर असल में वो शूटिंग के दौरान फूट-फूट कर रो रही थी. आइए जानते हैं पूरी कहानी. आप भी जानिए कोई शहरी बाबू गाने की शूटिंग की पूरी कहानी.
मुमताज के लिए कोई शहरी बाबू गाना फिल्माया नहीं था आसान
कोई शहरी बाबू गाने के वीडियो को देखें, तो मुमताज काफी खुश नजर आती हैं. मगर असलियत कुछ अलग है. मुमताज खुद एक इंटरव्यू में बताती हैं कि इस गाने को फिल्माना उनके लिए कितना मुश्किल था. गाने की शूटिंग से पहले एक्ट्रेस बाथरूम में फिसल गई थी. इस वजह से उनका पूरा शरीर दर्द से टूट रहा था और एक्ट्रेस की हालत ठीक नहीं थी.
दर्द से टूट रही थीं मुमताज
बाथरूम में गिरने की वजह से मुमताज की पीठ और शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चोट आई थी. पूरा शरीर दर्द हो रहा था. ऐसे में जब वो कोई शहरी बाबू गाने के शूट के लिए चली तो गई, लेकिन इस दौरान उन्हें बहुत दिक्कत हुई. एक्ट्रेस दर्द से रोने लग गई थी.
गाने में नहीं दे पाई थीं 100 परसेंट
मुमताज को इस गाने में छम छम नचदीं फिरां लाइन पर कूदना था, पर वो राइट साइड कूद ही नहीं पा रही थी. बहुत मुश्किलों से उन्होंने पूरा गाना फिल्माया. यही कारण है कि मुमताज इस गाने पर अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पाई थी.
तमाम परेशानियों के बावजूद भी उनका शानदार परफॉर्मेंस देना, काबिले तारीफ है.