नई दिल्लीः क्वीन जैसी सुपरहिट और महिला प्रधान फ़िल्म के निर्देशक विकास बहल पर उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस की एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. अंग्रेजी अखबार मुम्बई मिरर की खबर के मुताबिक फैंटम प्रोडक्शन हाउस की एक महिला एम्प्लॉई ने कंपनी के एचआर को शिकायत की, जिसके अनुसार विकास बहल ने गोवा जाने के दौरान उनसे बदतमीज़ी की. . अखबार की खबर के अनुसार विकास बहल को फैंटम फिल्‍म्‍स से बाहर कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंगना राणावत की ‘क्वीन’ की बनेगी सीक्वेल?


आपको बता दें कि विकास बहल डायरेक्‍टर अनुराग कश्‍यप, विक्रमादित्‍य मोटवाने और मधु मांटेना के साथ प्रोडक्‍शन हाउस फैंटम फिल्‍म्‍स के मालिक हैं. मुंबई मिरर की खबर के अनुसार फैंटम के हिस्सेदार में से एक ने कहा, 'हमने (रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स) जो भी सुना है और पड़ताल की है, उसको लेकर काफी कड़ा कदम उठाया है.' उनके साथ ही मामले से जुड़े कुछ और लोगों के अनुसार, विशाखा गाइडलाइन्‍स के अनुसार एक कमेटी का गठन हो चुका है और विकास बहल जो ऑफिस जाना पहले से ही बंद कर चुके हैं उन्हें 28 मार्च को ऑफिशली उनके पद से हटा दिया गया है.


‘क्वीन’के लिए कंगना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार


लेकिन विकास बहल ने इस आरोप और प्रोडक्‍शन हाउस से निकाले जाने वाली दोनों ही बातों का खंडन किया है. बहल इन दिनों दिल्ली में हैं और अपनी बीमार मां की सेवा में लगे हैं। बहल ने फोन पर रिपोर्टर से बात की और कहा, 'ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। मैं अब भी इस कंपनी से जुड़ा हुआ हूं. एचआर के पास कोई शिकायत नहीं आई है और न ही इसके लिए कोई कमिटी बनाई गई है. मैंने भी उस लेडी के बारे में सुना, जिसे लेकर आप गोवा वाली घटना की बात कर रही हैं. वह हमारी एंप्लॉयी नहीं हैं, हां, हमारी दोस्ती जरूर है, हमने साथ काम किया है और हमने साथ में प्रॉडक्शन का काम किया है.


`क्वीन`: हनीमून पर अकेले जाने की कहानी


लेकिन यदि उन्हें कुछ ऐसा महसूस हुआ है तो मैं उनके साथ बैठना और बात करना चाहूंगा. मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि क्या मैंने अपनी हदें पार कीं. मैंने जो भी किया यदि उससे उन्हें तकलीफ हुई और उसे उन्होंने गलत तरीके से लिया है तो मैं इसके लिए उनसे माफी चाहूंगा. मैं उन्हें काफी समय से जानता हूं. लगभग ढाई साल के दौरान उन्होंने कभी ऐसा नहीं जताया कि वह मेरे साथ असहज महसूस करती हैं. मैं आज जो कुछ भी हूं, उसके लिए मैंने खूब जमकर मेहनत की है. मुझे लग रहा है कि मैं ही पीड़ित बन चुका हूं, लेकिन मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि इसके लिए मुझे क्या करना चाहिए.'


प्रॉडक्शन हाउस के एक अन्य मालिक ने कहा, 'यह फैसला इसलिए लेना पड़ा, क्योंकि बात काफी ज्यादा बढ़ गई थी.' उन्होंने कहा, 'केवल एक नहीं, बल्कि दो या तीन या फिर कई पीड़ितों की बात सामने आई है. मैं फिल्म शूट के बीच में था जब मुझे पहली घटना के बारे में जानकारी मिली थी और मैंने वह शूट रोक दिया और मुंबई आ गया.  गोवा में एक युवती जिसके साथ शराब के नशे में विकास ने जबरदस्ती करने की कोशिश की थी.  वैसे इससे पहले भी उन्होंने खराब व्यवहार किया है, लेकिन जब मामला एक खास शिकायत के साथ सामने आया तो हमें इसपर ऐक्शन लेने की जरूरत पड़ी.'