नई दिल्ली: मोहित सूरी की हालिया हिट 'मलंग' के सीक्वल (Malang sequel) की पूरी तैयारी है. इसकी जानकारी फिल्म के निर्माता ने दी. फिल्म हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई थी. अनिल कपूर, दिशा पटानी, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल केमू अभिनीत म्यूजिकल रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मलंग' ने इस साल की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर सफल कमाई की.
फिल्म 'मलंग (Malang)' ने घरेलू बॉक्स-ऑफिस पर 59 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.
Thank you everyone ! For staying Malang !! Malang !!Malang . Trending In Top 10 In 12 Countries!@AnilKapoor adityaroykapur @DishPatani kunalkemmu @aseem_arora malangfilm luv_ranjan gargankur @itsBhushanKumar… https://t.co/vrBC7KK3k4
— Mohit Suri (@mohit11481) May 19, 2020
निर्माता अंकुर गर्ग ने कहा, "हम उन दर्शकों के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर हमारी फिल्म 'मलंग' के प्रति ऐसी अभूतपूर्व प्रतिक्रिया दिखाई है. एक तरफ जहां लोग नेटफ्लिक्स पर 'मलंग' का आनंद ले रहे हैं, वहीं हम 'मलंग 2' के साथ आने के लिए तैयार हैं. मोहित और लव अगले सीक्वल पर काम कर रहे हैं और अधिक जानकारी जल्द साझा की जाएगी."
मोहित ने फिल्म को चारों तरफ से मिल रही प्रतिक्रियाओं के लिए अपने कलाकारों और क्रू मेंम्बर को बधाई देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. उन्होंने ट्वीट किया, "मलंग सभी का दिल जीत रही है. यह फिल्म इस वक्त दुनियाभर के 11 अन्य देशों में टॉप 10 में भी ट्रेंड कर रही है."
कुछ दिनों पहले 'मलंग' के स्टार्स अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी और कुणाल खेमू ने वर्चुअल रीयूनियन किया था.
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें