'यादों की बारात' के एक्टर Imtiaz Khan नहीं रहे, इन फिल्मों से भी जीता था लोगों का दिल
Advertisement

'यादों की बारात' के एक्टर Imtiaz Khan नहीं रहे, इन फिल्मों से भी जीता था लोगों का दिल

इम्तियाज खान (Imtiaz Khan) ने मनोरंजन जगत में प्रवेश करने के बाद अपना नाम जकरियन खान से इम्तियाज खान में बदल लिया था.

इम्तियाज खान का जन्म 15 अक्टूबर 1942 को पेशावर में हुआ था (फोटो साभारः Instagram/@/anjumahendroo)

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इम्तियाज खान (Imtiaz Khan) का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया. वह 78 वर्ष के थे. उनकी मृत्यु का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. इम्तियाज अभिनेता अमजद खान के भाई थे. उन्होंने अभिनेत्री कृतिका देसाई से शादी की थी. इम्तियाज को 'यादों की बारात’, 'प्यारा दोस्त’ और नूरजहां ’जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था. 

इम्तियाज खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए, अभिनेता जावेद जाफरी ने ट्वीट किया, "दिग्गज अभिनेता इम्तियाज खान गुजर गए हैं. उनके साथ 'गैंग' में काम किया था. शानदार अभिनेता और अद्भुत इंसान थे." वहीं, अभिनेत्री अंजू महेंद्रू ने भी अपने दोस्त इम्तियाज की मौत की खबर सोशल मीडिया पर साझा की और शोक संदेश के साथ उन्होंने अमजद खान और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उनकी एक तस्वीर पोस्ट की. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Once upon a time!!! Rest in eternal peace my friend@Imtiaz Khan

A post shared by Anju Mahendroo (@anjumahendroo) on

इम्तियाज का जन्म 15 अक्टूबर 1942 को पेशावर में हुआ था. उन्होंने मनोरंजन जगत में प्रवेश करने के बाद अपना नाम जकरियन खान से इम्तियाज खान में बदल लिया था.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news