सामने आया URI फिल्म का नया प्रमोशनल वीडियो, यामी गौतम बोलीं- 'हमें अपने जवानों पर गर्व है'
topStories1hindi485423

सामने आया URI फिल्म का नया प्रमोशनल वीडियो, यामी गौतम बोलीं- 'हमें अपने जवानों पर गर्व है'

 सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म 'उरी' 11 जनवरी को रिलीज हो रही है. यू-ट्यूब पर इसके नए वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 

सामने आया URI फिल्म का नया प्रमोशनल वीडियो, यामी गौतम बोलीं- 'हमें अपने जवानों पर गर्व है'

नई दिल्ली : दो साल पहले हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म 'उरी' 11 जनवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म की रिलीज से पहले हो रहे प्रमोशन के लिए मेकर्स ने यूनिक आइडिया तैयार किया है. फिल्म का नया प्रमोशनल वीडियो रिलीज किया गया जिसमें यामी गौतम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आ रही हैं और मीडिया उनसे सवाल कर रही है. इस वीडियो को काफी क्रिएटिव तरीके से बनाया गया है कि इसे देखकर लगता ही नहीं कि ये प्रमोशन का एक तरीका है. 


लाइव टीवी

Trending news