पूरे साल छाया रहा इन लड़कियों का जबरदस्त डांस, देखें 2019 के 10 वायरल वीडियो
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand617766

पूरे साल छाया रहा इन लड़कियों का जबरदस्त डांस, देखें 2019 के 10 वायरल वीडियो

कुछ युवाओं ने अपना करियर सिंगिंग में या फिर डांसिंग में बनाने के लिए इस इंटरनेट को अपना हथियार बनाया है.

लोगों ने इंटरनेट पर इन डांस के वीडियोज को काफी पसंद भी किया (फोटो साभारः वीडियो ग्रैब, यूट्यूब)

नई दिल्ली: इंटरनेट उन लोगों के लिए वरदान के रूप में सामने आया है, जो अपना हुनर सबको दिखाना चाहते हैं. यह हमारी युवा पीढ़ियों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां से इन्हें एक अलग पहचान मिल रही है. ये इंटरनेट के माध्यम से अपना टैलेंट उन लोगों तक पहुंचाने में सफल हो रहे हैं, जहां तक इनकी पहुंच थी ही नहीं, क्योंकि आज के दौर में ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जो इंटरनेट यूज नहीं कर रहे होंगे.

इंटरनेट पर दिखा युवाओं का दम
ऐसे में कुछ युवाओं ने अपना करियर सिंगिंग में या फिर डांसिंग में बनाने के लिए इस इंटरनेट को अपना हथियार बनाया है. ये अपने डांस के वीडियो बनाते हैं और उसे यूट्यूब पर अपलोड कर देते हैं, जिनके डांस लोगों को पसंद है, वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. आज ऐसे ही कई वीडियो इस साल हमें देखने को मिली, जो सोशल मीडिया पर पूरे साल छाए रहे. लोगों ने इंटरनेट पर इन डांस के वीडियोज को काफी पसंद भी किया. तो आइए, साल 2019 के अंतिम दिन आपको दिखाते हैं वे सारे 10 वायरल वीडियो.

'मेरे यार की शादी है' का एक गाना 'सरारा सरारा' लोगों के बीच काफी मशहूर हुआ था और आज भी इस गाने का क्रेज युवाओं के बीच देखने को मिलता है. इस गाने में शमिता शेट्टी के डांस पर लोग फिदा हो गए थे. इतना ही नहीं इन दिनों इस गाने का क्रेज युवाओं में इतना देखने को मिल रहा है कि कइयों ने तो इस गाने के डांस स्‍टेप को फॉलो 2 लड़कियों ने अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. 

इस वीडियो में एक लड़की शानदार डांस करते हुए नजर आ रही है. इस वीडियो में लड़की को 2014 में आई टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म 'हीरोपंती' के गाने 'आ रातभर...' गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए देखा जा सकता है. 

'मुंगड़ा' गाने पर इन लड़कियों का डांस भी काफी पसंद किया गया.

फिल्म 'वॉर' के गाने 'घुंगरू' पर इनके डांस का वीडियो भी हुआ था वायरल.

इंटरनेट पर फिल्म 'लुका छुप्पी' का एक सॉन्ग 'कोका कोला' पर इस लड़की के डांस को काफी पसंद किया गया था.

फिल्म 'लुका छुप्पी' का एक सॉन्ग 'कोका कोला' गाने पर इस जोड़ी ने मचाया ता धमाल.  

2001 में आई मल्टी स्टारर फिल्म 'लज्जा' के गाने 'बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल' पर एक चाइनीज लड़की अपने ग्रुप के साथ मिलकर जबरदस्त डांस का प्रदर्शन किया था.

फिल्म 'भारत' के 'ऐथै आ' गाने पर इनके डांस की तारीफ भी जमकर हुई थी.

इंटरनेट पर एक लेटिन सॉन्ग Daddy Yankee & Snow पर इस लड़की ने अपने डांस से खूब धमाल मचाया था.

फिल्म 'साहो' के 'साइको सइयां' गाने पर इनके डांस की भी खूब तारीफ हुई थी.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news